News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों में विलम्ब के कारणों की जाँच कर संबंधित के विरुद्ध आवशयक कार्यवाही की जाएगी - पर्यटन मंत्री

जयपुर, 9 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों में देरी के संबंध में किसी अधिकारी की शिकायत मिलने पर जांच कर आवशयक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी नगरपालिका, वैर द्वारा ड्राफ्ट डीपीआर तैयार की गई है। इस संबंध में निदेशालय स्वायत्त शासन द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के आधार पर नगर पालिका के स्तर पर संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है। संशोधित डीपीआर में आवश्यक अनुमोदन एवं निविदा कार्यवाही के उपरांत कार्यादेश जारी किये जा सकेंगे। दिया कुमारी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि वैर- भरतपुर के सफेद महल व प्रताप फुलवारी के पर्यटन विकास कार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी- पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा डीपीआर तैयार करवाई गयी तथा डीपीआर के अनुसार कार्य करवाए जाने हेतु निविदा जारी कर मार्च, 2025 में निविदाएं प्राप्त की गई। कार्यकारी एजेन्सी द्वारा निविदादाता फर्म को 4 सितम्बर, 2025 को 425.16 लाख की राशि का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सितम्बर, 2027 तक पूर्ण किया जाएगा। कार्यादेश के अंतर्गत वैर किला एवं सफेद महल की मरम्मत, टूटी पट्टियों की मरम्मत, महल के अंदर कमरों की मरम्मत एवं चौक की मरम्मत का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। इससे पहले विधायक श्री बहादुर सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र वैर स्थित सफेद महल एवं प्रताप फुलवारी के पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में कार्यकारी एजेन्सी पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को तथा प्रताप नहर-भरतपुर के पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में कार्यकारी एजेन्सी नगरपालिका, वैर को चयनित किया गया था। वैर- भरतपुर के सफेद महल व प्रताप फुलवारी के पर्यटन विकास कार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी द्वारा निविदादाता फर्म को 4 सितम्बर, 2025 को जारी 425.16 लाख की राशि के कार्यादेश की प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अभी तक जो समय लगा है वह कार्यकारी एजेन्सी के चयन, डीपीआर तैयार करने व उसके अनुमोदन एवं निविदा प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण हुआ है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews