News
Back
खानपुर में चोरी, लूट और डकैती के लंबित मामलों के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित -गृह मंत्री
जयपुर, 9 सितम्बर। गृह मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में विभिन्न थानों में दर्ज चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती के 13 प्रकरणों के खुलासे के लिए अगस्त माह में विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित इस टीम में उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी व इंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल हैं। श्री बेढ़म प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में दर्ज चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती के 126 प्रकरणों में पुलिस द्वारा हर संभव जांच- पड़ताल के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने के बाद ही जांच बंद कर एफआर लगाई गई। गृह मंत्री ने जानकारी दी कि कई बार चोरी होने के बाद पुलिस के दबाव में अपराधी माल को छोड़कर भाग जाता है। इसके बाद उस माल को पुलिस द्वारा बरामद कर कीमत अंकित की जाती है। इससे पहले विधायक श्री सुरेश गुर्जर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में पिछले एक वर्ष में चोरी, लूट, नकबजनी व डकैती के कुल 112 मुकदमें दर्ज हुए। उक्त दर्ज प्रकरणों में 29 प्रकरणों में 51 मुल्जिमों की गिरफ्तारी हुई तथा 35 प्रकरणों में माल की बरामदगी की गई। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में चोरी, लूट, नकबजनी व डकैती के 126 प्रकरणों का खुलासा लम्बे समय तक नही होने कारण जांच बंद कर दी गई है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews