News

Back
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में जोधपुर के लालसागर वन खंड में मातृ...

जयपुर, 05 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को जोधपुर के लालसागर वन खंड में मातृ वन की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वट का पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। श्री शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य जारी रखने की प्रेरणा देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को और गति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक श्री अतुल भंसाली भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत प्रदेशभर में मातृ वन की स्थापना की जा रही है। जोधपुर में मातृ वन के माध्यम से लालसागर वन खंड की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित कर हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:41 AM Category: Uncategorized
Image

जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित - 8 से...

जयपुर, 05 सितम्बर। जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कार्यालय जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम द्वारा 11 तथा कार्यालय जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय द्वारा 59 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि आवेदन पत्र 8 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक संबंधित कार्यालय जिला रसद अधिकारी से प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के पश्चात् इन्हें 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यालय समय में संबंधित कार्यालय में जमा करवाया जा सकेगा। जिला रसद अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदन पत्र केवल कार्यालय जिला रसद अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र पर छायाचित्र सहित ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम जैसे ई-मित्र, टाइपिस्ट अथवा नोटरी बुक स्टोर से प्राप्त प्रपत्र कार्यालय द्वारा स्वीकार .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:40 AM Category: Uncategorized
News Image

भरतपुर में जलभराव का जायजा लेने खेतों में उतरीं प्रभारी सचिव सहकार सदस्यता, शहर एवं...

जयपुर, 05 सितम्बर। भारी बारिश के बाद हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला प्रभारी सचिव श्रीमती शुचि त्यागी शुक्रवार को सीधे खेतों और प्रभावित बस्तियों तक पहुंचीं। एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आई श्रीमती त्यागी ने अधिकारियों के दल के साथ न केवल जलमग्न फसलों का निरीक्षण किया, बल्कि प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने राहत कार्यों को पूरी संवेदनशीलता से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने अपने दौरे की शुरुआत भरतपुर ब्लॉक के मलाह, बीडीए, नगर निगम और श्यौराना गाँव के आसपास के क्षेत्रों के निरीक्षण से की। यहाँ उन्होंने खेतों में जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद तक सहायता अवश्य पहुंचाई जाएगी। उन्होंने जल संसाधन .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:39 AM Category: Uncategorized
News Image

कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश—...

जयपुर, 5 सितम्बर। आयुक्त विभागीय जांच, राजस्थान एवं जिला प्रभारी सचिव श्री अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन एवं राहत-बचाव कार्यों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी भी बैठक में मौजूद रही। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए अस्थायी आश्रय-स्थल उपलब्ध कराने की पूर्व तैयारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयाँ और कपड़े प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित रूप से पहुँचाने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:38 AM Category: Uncategorized
Image

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 के तहत 7 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु जयपुर जिला...

जयपुर, 5 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत 7 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु जयपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि रोल नंबर सीरीज 1959591 से 1959998 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करते हुए (16-0847), श्री बालाजी शिक्षा मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, पीली की तलाई, आमेर, जयपुर पिन कोड- 302028 किया गया है। पूर्व में इन अभ्यर्थियों को (16-0842) सन्फलोवर एकेडमी, नांगल मोड़, कुंडा, आमेर, जयपुर पिन कोड- 302028 परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था। अतः संबंधित परीक्षार्थी नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:37 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के हमीर नगर में अमर शहीद राजूराम बिश्नोई की प्रतिमा...

जयपुर, 05 सितम्बर। जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत हमीर नगर (धवा) में शुक्रवार को अमर शहीद नायक राजूराम बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण समारोह संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर और राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई के सान्निध्य में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राजूराम बिश्नोई के साहस, बलिदान और समर्पण को नमन करने का पावन अवसर है। बिश्नोई का बलिदान भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देगा— श्री पटेल ने कहा राजस्थान की पावन धरा सदियों से शूरवीरों की कर्मभूमि रही है और हमारे युवा सदैव राष्ट्र रक्षा के लिए अग्रसर रहे हैं। उन्होंने कहा भारत-चीन सीमा पर वर्ष 2020 में अपने कर्तव्य का निर्वहन .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:36 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा...

जयपुर, 05 सितंबर। दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवा में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय जनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, प्रभावित व पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की गई ताकि इस कठिन समय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जनसेवा और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:36 AM Category: Uncategorized
News Image

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी रामेश्वरम के लिए रवाना— 300 से अधिक...

जयपुर, 05 सितम्बर। श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को जोधपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ी को देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष रेलगाड़ी पाली और जवाई बांध होते हुए रामेश्वरम व मदुरई पहुंचेगी, जहां वरिष्ठ नागरिक पावन देवस्थलों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यात्रा में जोधपुर से 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए, जबकि पाली से 200 और जवाई बांध से 126 श्रद्धालु इस आध्यात्मिक सफर से जुड़े। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वृद्धावस्था में देवदर्शन का अवसर मिलना किसी जीवन सौभाग्य से कम नहीं है। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री जी को ‘श्रवण पुत्र’ की उपमा देते हुए कहा कि वे बुजुर्गों की सेवा और सम्मान की भावना के साथ वातानुकूलित ट्रेन द्वारा सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा का .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:35 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री बागडे ने "गो-महाकुम्भ 2025" में भाग लिया— ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के...

जयपुर, 5 सितम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति गो संस्कृति है। संस्कृति में गो शब्द लग जाता है तो इसका अर्थ है-श्रद्धा के साथ अर्थव्यवस्था का जुड़ना। ऐसी अर्थव्यवस्था से ही सतत् और संतुलित विकास होता है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गाय को केन्द्र में रखकर उसके उत्पादों से जन-जन को जोड़े जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गो धन संरक्षण के लिए गौशालाओं की स्थापना संग नंदी शालाएं भी स्थापित की जाए। राज्यपाल शुक्रवार को विद्याधर नगर में देवरहा बाबा गो सेवा परिवार द्वारा वैश्विक संगोष्ठी, प्रदर्शनी के आलोक में आयोजित "गो-महाकुम्भ 2025" में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय ज्ञान परम्परा में गाय की महता से जुड़े संदर्भ देते हुए कहा कि गो-सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमारे वैदिक ग्रंथ, शास्त्र सभी गो को पूज्य कहते हैं। परन्तु जिसे पूजा जाता है वह हमारी अर्थव्यवस्था का .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:07 AM Category: Uncategorized
Image

आपदा में सहारा, राहत का संकल्प— मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से प्रभावितों तक...

जयपुर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता के साथ हरसंभव राहत प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ नागरिक सुरक्षा से लेकर चिकित्सा सेवाएं, खाद्य सामग्री की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं के सुचारू संचालन पर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। आम जनता की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। दुर्घटना संभावित स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं और नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1070 और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1077 लगातार सक्रिय हैं। 1155 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू— एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:05 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह— शिक्षक जीवन के शिल्पकार व राष्ट्र निर्माता— अच्छा शिक्षक हजार...

जयपुर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का दिन है, जो समाज का भविष्य गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक जीवन के शिल्पकार तथा राष्ट्र निर्माता हैं। राज्य सरकार शिक्षकों के साथ है, इसलिए शिक्षा क्षेत्र में अनेक सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों के कल्याण, सम्मान, बेहतर कार्यदशाओं एवं विद्यार्थियों के उत्कृष्ट भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा शुक्रवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है यह हमारी नीति है। महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ जीवन को समझना और उसमें मूल्यों का समावेश करना .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:04 AM Category: Uncategorized
News Image

शिक्षक दिवस समारोह आयोजित -शिक्षक विद्यार्थी को संस्कारित कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित...

जयपुर, 5 सितम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक वह है जो विद्यार्थी का जीवन गढ़े, उसे संस्कारित करे और जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदा प्रेरित करे। उन्होंने आदर्श शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनकी उदात्त शिक्षा दृष्टि को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। श्री बागडे शुक्रवार को मालवीय मिशन संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि यह राष्ट्र विकास से जुड़ी है। शिक्षक, विद्यार्थी और समाज के हितों के आलोक में इसे तैयार किया गया है। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति और शिक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन होम कर दिया था। उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने हिंदी का प्रसार किया, राष्ट्रवादी विचारों को आगे .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 10:03 AM Category: Uncategorized
News Image

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2025 -देशभर के 45 उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार -राष्ट्रपति...

जयपुर, 5 सितंबर । नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने देशभर से चयनित 45 उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में राजस्थान के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा, अलवर की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम यादव को भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले इन पुरस्कारों का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को उनकी पहचान और सम्मान दिलाने के साथ-साथ अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने का भी होता है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षक और अधिक योगदान देने की प्रेरणा ले सकें। पुरस्कार प्राप्तकर्ता शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 50 हजार नगद, एक पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। राजस्थान की श्रीमती नीलम यादव को मिला यह पुरस्कार उनके .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 09:50 AM Category: Uncategorized
News Image

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजित -महान...

जयपुर, 05 सितम्बर। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालोरी गेट जोधपुर में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज का दिन शिक्षकों के सम्मान और उनकी महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका को मान्यता देने के लिए समर्पित एक उत्सव है। उन्होंने कहा यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात दार्शनिक एवं विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। श्री पटेल ने डॉ. राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि वे शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त साधन मानते थे। उन्होंने कहा कि महान शिक्षक ही महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत 2047’ को साकार करने में हमारे शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा .......

Read More

By: Admin Date: 06 Sep 2025, 09:49 AM Category: Uncategorized
Image

कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित- संशोधन से प्रदेश के श्रमिक होंगे लाभान्वित,...

जयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित हुआ। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि कारखाना अधिनियम, 1948 में किए गए संशोधन से श्रमिक लाभान्वित होंगे। विधेयक के प्रावधानों से महिलाओं की कार्यक्षेत्र में भागीदारी बढ़ेगी, निवेश को प्रोत्साहन मिलेेगा, वृहत स्तर पर रोजगार सृजित होंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। श्री गोदारा ने कहा कि कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2025 के अनुसार कारखानों में सप्ताह में अधिकतम काम करने की अवधि को बढ़ाया गया है, जिससे उत्पादन और उत्पादकता बढ़ेगी, राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। विधेयक से बिना अंतराल के श्रम के प्रावधान को लचीला बनाया गया है ताकि श्रमिक इस बचे हुए समय को अपने घर-परिवार को दे सकेंगे। साथ ही, अब मजदूर बिना अंतराल के 6 घंटे तक कारखाने में काम कर सकेंगे। साथ ही, श्रमिक प्रतिदिन .......

Read More

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:37 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना— आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व जनाधार या डीजी-लॉकर पर करें...

जयपुर, 04 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन से पूर्व संबंधित दस्तावेजों को जनाधार, राज-ई-वॉल्ट या डिजी लॉकर पर अद्यतन (अपडेट) करवाने की अपील की है। श्री मोदी ने कहा कि पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज-ई-वॉल्ट या डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा अद्यतन करवा लें, ताकि योजनान्तर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन करते समय उक्त दस्तावेजों से सम्बधित डेटा, योजना के पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सकें और बिना किसी परेशानी के आवेदन किया जा सके। निदेशक ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से .......

Read More

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:37 AM Category: Uncategorized
News Image

पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में दीक्षारंभ समारोह आयोजित— राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने...

जयपुर, 4 सितंबर। पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में गुरुवार को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की नवनिर्मित मीडिया लैब एवं रेडियो राजस्थान 91.2 कम्युनिटी रेडियो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन "नई शिक्षा नए विचार और विकसित भारत का संकल्प" की थीम पर किया गया। राज्यपाल श्री बागडे ने नव आगंतुक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अहंकार का त्याग कर अर्जुन की तरह एकाग्रता के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति प्राचीन गुरुकुल परंपरा की तरह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। उन्होंने एकात्म मानवतावाद के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इच्छा शक्ति और संयम के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। राज्यपाल ने राजस्थान को वीर प्रसूताओं की भूमि बताते .......

Read More

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:36 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से प्रशस्त हुई ’राहत की राह’ - मुख्यमंत्री के...

जयपुर, 04 सितम्बर। जयपुर जिले में विगत दिनों हुई लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता और वर्षाजनित परिस्थितियों के दौरान प्रभावितों तक हर संभव मदद पहुंचाने की मंशा को मूर्त रूप देते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में नगर निगम जयपुर हेरिटेज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जयपुर विकास प्राधिकरण, नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ जैसी सभी इकाइयों को समन्वित कर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की और मिशन मोड में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया है। जिला प्रशासन द्वारा वर्षाजनित परिस्थितियों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। बीते तीन दिनों में जयपुर में हुई भारी बारिश के दौरान नगर निगम जयपुर हैरिटेज को बाढ़ नियंत्रण केंद्रों और कार्यालयों पर कुल 330 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी का त्वरित निस्तारण किया .......

Read More

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:36 AM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने महंत श्री कैलाश शर्मा के भाई के निधन पर...

जयपुर, 04 सितम्बर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को मोती डूंगरी स्थित गणेश जी मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा के निवास पर पहुँचे। श्री देवनानी ने श्री शर्मा के बड़े भाई श्री देवकीनंदन के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की। श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्‍वर से प्रार्थना की।

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:35 AM Category: Uncategorized
Image

ईद मिलाद-उन-नबी पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

जयपुर, 4 सितम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने ईद मिलाद-उन-नबी ( 5 सितम्बर) के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 05 Sep 2025, 10:34 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...1213141516...120 Next »