News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के हमीर नगर में अमर शहीद राजूराम बिश्नोई की प्रतिमा का किया अनावरण राजस्थान की पावन धरा सदियों से शूरवीरों की कर्मभूमि रही है – संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 05 सितम्बर। जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत हमीर नगर (धवा) में शुक्रवार को अमर शहीद नायक राजूराम बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण समारोह संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर और राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई के सान्निध्य में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राजूराम बिश्नोई के साहस, बलिदान और समर्पण को नमन करने का पावन अवसर है। बिश्नोई का बलिदान भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देगा— श्री पटेल ने कहा राजस्थान की पावन धरा सदियों से शूरवीरों की कर्मभूमि रही है और हमारे युवा सदैव राष्ट्र रक्षा के लिए अग्रसर रहे हैं। उन्होंने कहा भारत-चीन सीमा पर वर्ष 2020 में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए नायक राजूराम बिश्नोई का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। प्रतिमा केवल स्मारक नहीं, बल्कि देशभक्ति की जीवंत शिक्षा— संसदीय कार्य मंत्री ने कहा सैनिक का जीवन अनुशासन, परिश्रम और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शहीद की यह प्रतिमा केवल स्मारक नहीं, बल्कि देशभक्ति की जीवंत शिक्षा है। यह युवाओं को राष्ट्र रक्षा, कर्तव्यनिष्ठा और समाज सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करती रहेगी। शहीद परिवारों का सम्मान समाज का नैतिक दायित्व— श्री पटेल ने कहा समाज का दायित्व है कि शहीद परिवारों को सदैव सम्मान, सहयोग और आदर सम्मान प्रदान करें। युवाओं को यह समझना चाहिए कि सच्चा जीवन वही है जो राष्ट्र और दूसरों के लिए जिया जाए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सदैव शहीदों की स्मृति को संजोने तथा उनके परिवारों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्मारक नई पीढ़ी को देशभक्ति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह स्मारक राष्ट्र के लिए वीर के अमर बलिदान का प्रतीक – अध्यक्ष, सैनिक कल्याण बोर्ड सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाजोर ने कहा कि यह स्मारक हमारे राष्ट्र के लिए उस वीर के अमर बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके त्याग को कभी नहीं भुलाएगा। श्री बाजोर ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा वे हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहें, क्योंकि उनका बलिदान ही हमारी स्वतंत्रता और सुरक्षा की नींव है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews