जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया जोधपुर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का औचक...
संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली, संसाधनों तथा आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने सिविल डिफेंस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कंट्रोल रूम में उपकरणों की उपलब्धता, दूरभाष सुविधा, वायरलेस सेट की कार्यशीलता एवं शहर में स्थापित सायरनों की सूची की समीक्षा की। उन्होंने क्यूआरटी टीम की तैनाती और उसकी 24 घंटे सतत कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली। संभागीय आयुक्त ने विशेष रूप से ब्लैकआउट सायरन प्रणाली पर बल देते हुए कहा कि सायरन बजने की स्थिति में सभी नागरिक स्वेच्छा से अपने घरों व वाहनों की लाइट बंद करें तथा सुरक्षित स्थान पर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लैकआउट के नियमों की सख्ती से पालना करें और किसी भी प्रकार के पैनिक में न आएं। रिकॉर्ड संधारण एवं शिकायत निस्तारण ....... Read More