News
Back
श्री देवनानी ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. सोनी को दी श्रद्धांजलि- विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने स्व. सोनी के पुत्र पंकज सोनी को बंधाया ढांढस
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को जयपुर में मानसरोवर स्थित द्वारका दास पार्क में वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री रामस्वरूप सोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री देवनानी ने कहा कि स्व. सोनी ने पांच दशक से भी अधिक समय तक पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। स्व. सोनी ने अपनी निर्भिक लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्व. सोनी की पत्रकारिता क्षेत्र में जागरूक और संघर्षशील पत्रकार के रूप में पहचान रही है। श्री देवनानी ने स्व. सोनी के पुत्र श्री पंकज सोनी के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। श्री देवनानी ने दिवंगत की आत्मा शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।