विधानसभा अध्यक्ष को स्वर्णिम दर्पण का विशेषांक भेंट- भारत वैभवशाली सनानत संस्कृति और परम्परा का...
जयपुर, 22 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को गुरूवार को यहां राजस्थान विधान सभा में लखनऊ, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित मासिक पत्रिका स्वर्णिम दर्पण का समाज संस्कृति और साहित्य पर आधारित विशेषांक भेंट किया गया। श्री देवनानी ने कहा कि भारत ही वह देश है जहां वैभवशाली और सनातन संस्कृति का अद्वितीय संगम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है और भारत में वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है। इसकी जडें प्राचीनकाल से भारत में जीवित है। श्री देवनानी ने कहा कि स्वर्णिम दर्पण पत्रिका को सनातन संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर भी विशेषांक का प्रकाशन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत में वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है कि खास दिन पर लोग किसी ना किसी पवित्र स्थान पर स्नान करते है। यहां तक की दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ भी स्नान पर ही आधारित ....... Read More