News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधानसभा अध्‍यक्ष को जैन रामायण कथा का दिया निमंत्रण

जयपुर, 22 मई। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को गुरूवार को यहां विधान सभा में राजस्‍थान जैन युवा महासभा द्वारा आयोजित की जा रही जैन रामायण कथा का निमन्त्रण दिया गया है। श्री देवनानी ने इस आयोजन के लिए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। श्री दिगम्‍बर जैन मंदिर चन्‍द्रप्रभ जी ट्रस्‍ट, दुर्गापुरा पर आयोजित यह कथा जयपुर में पहली बार हो रही है। जैन रामायण कथा पदमपुराण पर आधारित है। इसके कथाकार मुनिप्रवर जयकीर्ति है। 18 मई से चल रही यह कथा 27 मई तक प्रातरू 8 बजे से 10 बजे तक होती है। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा और विशिष्‍ट सहायक श्री के.के. शर्मा भी मौजूद थे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews