News

Back
News Image

नकली खाद बनाने वाली फर्मों के खिलाफ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन दूसरे दिन...

जयपुर, 30 मई। कृषि मंत्री डॉ0 किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को भी अजमेर जिले के किशनगढ़ में डिंडवाड़ा, उदयपुरकला, तिलोनियां, नालू और बांदरसिंदरी क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्रियों में मार्बल के चूने और मिट्टी को मिलाकर नकली डीएपी, एसएसपी और पोटाश तैयार किया जा रहा था। खेतों और गोदामों में बनी अवैध फैक्ट्रियों में हजारों ब्राण्डे़ड नामों के खाली कट्टे और लेबल मिले। उर्वरकों को ब्राण्डे़ड कम्पनियों के नाम पर पैक किया जा रहा था और इन कट्टों को गांवों में किसानों को बेचने की तैयारी चल रही थी। कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और नकली उर्वरकों पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:59 PM Category: Uncategorized
Image

सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 —आरपीएससी ने जारी किया विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम...

जयपुर, 30 मई। आरपीएससी ने शुक्रवार को सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2024 का विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि 11 दिसंबर, 2024 को चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु 33 विभिन्न विशिष्टताओं में सहायक आचार्य के कुल 329 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 23/2024-25 जारी किया गया था। परीक्षा अन्तर्गत 3 से 4 जुलाई तक परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के तहत निम्नानुसार किया जाएगाः- 3 जुलाई, 2025— प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक 15 विषय - डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी/स्किन एंड वीडी (बीएस), जनरल सर्जरी (बीएस), नेफ्रोलॉजी (एसएस), न्यूरोलॉजी (एसएस), ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (बीएस), ऑपथैल्मोलॉजी (बीएस), ऑटो राइनो लेरिंगोलॉजी हेड एंड नेक/ईएनटी (बीएस), पीडियाट्रिक सर्जरी (एसएस), पीडियाट्रिक्स न्यूरोलॉजी (एसएस), फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (बीएस), साइकेट्री (बीएस), रेडियोडायग्नोसिस (बीएस), रेस्पिरेटरी मेडिसिन/ टीबी एंड चेस्ट (बीएस), सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (एसएस)तथा वायरोलॉजी (एसएस) की परीक्षा का .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:57 PM Category: Uncategorized
Image

अभ्यर्थियों को भ्रमित कर अनावश्यक फॉर्म भरवाने वाले ई-मित्र संचालकों पर आरपीएससी करेगा कार्रवाई —लाइसेंस...

जयपुर, 30 मई। अभ्यर्थियों को भ्रमित कर अनावश्यक फार्म भरवाने वाले ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध आरपीएससी कार्रवाई करेगा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को उसका लाइसेंस निरस्त करने हेतु लिखा जाएगा। ई-मित्र संचालकों को आगाह किया जाता है कि वे किसी भी अभ्यर्थी को भ्रमित कर अनावश्यक फॉर्म भरने के लिए नहीं उकसाये। साथ ही अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि जिस पद के लिए योग्यता रखते हैं, उसी पद हेतु आवेदन करें। आयोग सचिव ने बताया कि कई ई-मित्र संचालक अनेक भर्ती विज्ञापनों के तहत ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र भी भरवा देते हैं, जिनकी अभ्यर्थी योग्यता तक नहीं रखते हैं। अधिकांश अभ्यर्थियों को यह तक ज्ञात नहीं होता है कि वह उक्त पद के लिए योग्यता रखता है अथवा नहीं। अनेक ई-मित्र संचालक अन्यर्थियों को भ्रमित कर अन्य फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करते हैं। ई-मित्र संचालक अभ्यर्थियों को आगे बढ़कर कहते हैं कि अमुक पद का विज्ञापन .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:55 PM Category: Uncategorized
Image

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2023, 11 अभ्यर्थी फिलॉसफी विषय की मुख्य सूची...

जयपुर, 30 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2023 अंतर्गत फिलॉसफी विषय के साक्षात्कार उपरांत सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की परीक्षा के अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 27 एवं 28 मई को किया गया था। साक्षात्कार उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 11 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:53 PM Category: Uncategorized
News Image

जल संसाधन मंत्री ने किया उदयपुर में देवास परियोजना का निरीक्षण- जल प्रबंधन सरकार की...

जयपुर, 30 मई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को देवास परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से देवास परियोजना के तीसरे और चौथे चरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के लिए निर्देशित किया। मंत्री श्री रावत शुक्रवार को उदयपुर में देवास परियोजना के तृतीय चरण के तहत नाथियाथल गांव में प्रस्तावित बांध निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर अधिकारियों से संपूर्ण परियोजना के संबंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने परियोजना के ब्ल्यू प्रिंट के आधार पर मंत्री श्री रावत को प्रस्तावित बांध, उसकी क्षमता, प्रभावित क्षेत्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांध का कैचमेंट एरिया 79.06 वर्ग किमी है तथा इसकी भराव क्षमता 70 एमसीएफटी रहेगी। 1330 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड अतिरिक्त पानी की निकास क्षमता रहेगी। मंत्री श्री रावत ने कहा कि .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:51 PM Category: Uncategorized
News Image

छायाकार श्री पुष्‍पेन्‍द्र व्‍यास सहित विधान सभा के दो कर्मी सेवानिवृत्त, राज्‍य सेवा कार्य जीवन...

जयपुर, 30 मई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्‍य सेवा कार्य किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के जीवन की महत्‍वपूर्ण और अनमोल पूंजी होती है। अपने जीवनकाल का महत्‍वपूर्ण समय राज्‍य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी सेवाकाल में पूरा कर लेते है। उन्‍होंने राजस्थान विधान सभा के कर्मचारियों से कहा है कि वे सभी राजस्थान विधान सभा की गरिमा को बनाये रखने वाले कार्य करें। निष्ठा का स्वभाव बनाएं और संस्था के प्रति समर्पित रहे। सही समय पर आना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर समय पर कार्यालय से जाना ही जिम्मेदार कर्मचारी की पहचान होती है। प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्र प्रथम का भाव होना आवश्यक है। श्री देवनानी ने कहा है कि राजस्‍थान विधान सभा देश की सर्वश्रेष्‍ठ विधान सभा है। इसे सर्वश्रेष्‍ठ बनाने में विधान सभा के प्रत्‍येक कर्मी का महत्‍वपूर्ण योगदान है। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी शुक्रवार को विधान .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:49 PM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्यक्ष का हनुमानगढ और बीकानेर दौरा, हनुमानगढ में करेंगे शहीद हेमूकालानी की मूर्तिं...

जयपुर, 30 मई। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 31 मई से 2 जून तक हनुमानगढ और बीकानेर दौरे पर रहेंगे। श्री देवनानी दोनों जिलों में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री देवनानी हनुमानगढ में शनिवार को दोपहर 12:00 बजे श्री खुशालदास विश्‍वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री देवनानी इस विश्‍वविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्‍मान समारोह में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रतिभाओं को सम्‍मानित करने के साथ समारोह को सम्‍बोधित करेंगे। श्री देवनानी हनुमानगढ के नोहर के सिंधी बाजार में रविवार 1 जून को सांय 4:00 बजे शहीद हेमू कालानी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही शहीद हेमू कालानी चौक का उद्घाटन कर आयोजित समारोह को सम्‍बोधित भी करेंगे। विधान सभा अध्‍यक्ष सोमवार को प्रात: 11:00 बजे बीकानेर तकनीकी विश्‍वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्‍त समारोह में दीक्षान्‍त व्‍याख्‍यान देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री देवनानी सोमवार की रात्रि में वायुयान से जयपुर लौटेंगे। श्री देवनानी से ए.जी.ऑडिट द्वितीय .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:47 PM Category: Uncategorized
News Image

Stakeholder Workshop on Chemicals, Dyes, Pesticides, Fertilizers, and Distilleries organized to promote Environmental Economy...

Jaipur, 30 May. On the occasion of World Environment Day-2025 , 5th june, the Rajasthan State Pollution Control Board (RSPCB) has initiated a series of stakeholder workshops from 12 May to 30 May in Jaipur. The primary objective of these workshops is to raise awareness among industries and stakeholders about key environmental issues such as behavioral change, sustainable waste management, circular economy, air and water pollution control and the achievement of Sustainable Development Goals (SDGs). As part of this series, a dedicated workshop focused on the Chemicals, Dyes, Pesticides, Fertilizers, and Distilleries sectors was organized on 30th May at the RSPCB Headquarters, Jaipur. Officials from various Chemicals, Dyes, Pesticides, Fertilizers, and Distilleries related industries participated in the event. The workshop was inaugurated by Mr. Vishnu Dutt Purohit, Chief Environment Engineer, RSPCB. He emphasized the importance of adopting new technologies in production, storsge and transportation of Chemicals, Dyes, .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:45 PM Category: Uncategorized
News Image

जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन...

जयपुर, 30 मई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उदयपुर शहर विधायक श्री फूलसिंह मीणा, समाजसेवी श्री गजपालसिंह ने भी महाराणा प्रताप को नमन किया। गौरव केंद्र निदेशक श्री अनुराग सक्सेना ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री रावत ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल मेवाड़ अपितु पूरे विश्व में देशभक्ति, स्वाभिमान और बलिदान के पर्याय के रूप में पूजनीय हैं। उन्होंने गौरव केंद्र में संचालित गतिविधियों की भी जानकारी ली।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:43 PM Category: Uncategorized
News Image

मुख्य सचिव ने की शनिवार को होने वाली मॉक ड्रिल “ऑपरेशन शील्ड” को लेकर तैयारियों...

जयपुर, 30 मई। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों की पालना में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं क्रियाशीलता के आकलन हेतु शनिवार को आयोजित होने वाले द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री पंत ने कहा कि अधिकारी सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, पूर्व में आयोजित प्रथम मॉक ड्रिल से प्राप्त अनुभवों के आधार पर अधिकारी स्वयं को वॉर सिचुएशन से निपटने हेतु और अधिक सक्षम बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सिविल डिफेंस नियंत्रक अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्रिल और ब्लैकआउट का समय निर्धारित करें। मॉक ड्रिल के दौरान रियल टाइम परिदृश्य तैयार करने तथा ब्लैकआउट के समय और स्थान को गोपनीय रखने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुरूप समन्वय स्थापित करने, .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:32 PM Category: Uncategorized
News Image

जल स्वावलंबन पखवाड़ा और बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा बैठक- मानसून का प्रवेश द्वार होने...

जयपुर, 30 मई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने कहा कि जल संरक्षण की दृष्टि से उदयपुर रियासत काल से ही सजग है। यहां सदियों पूर्व बनी जल संरचनाएं आज भी पूरे विश्व को प्रेरित करती हैं। उदयपुर संभाग मानसून का प्रवेश द्वार भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में आगामी 5 जून से प्रारंभ होने वाले जल स्वावलंबन पखवाड़े में उदयपुर संभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने जल स्वावलंबन पखवाड़े और बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उदयपुर कलक्ट्रेट में आयोजित संभागीय स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को लेकर सजग और संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार राज्यभर में जल संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत 5 जून से 20 जून तक प्रदेश भर में .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:29 PM Category: Uncategorized
News Image

पर्यावरणीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रसायन, डाई, कीटनाशक, उर्वरक और डिस्टिलरी से संबंधित...

जयपुर, 30 मई। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 (5 जून) के अवसर पर, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) ने जयपुर में 12 मई से 30 मई 2025 तक स्टेकहोल्डर कार्यशालाओ की एक श्रृंखला शुरु की है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य उद्योगों और स्टेकहोल्डर्स को पर्यावरण से संबंधित प्रमुख मुद्दों जैसे व्यवहार परिवर्तन, सतत कचरा प्रबंधन, चक्रिय अर्थव्यवस्था, वायु और जल प्रदूषण नियंत्रण और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति के बारे में जागरूक करना है। इस श्रृंखला के तहत शुक्रवार को झालाना स्थित आरएसपीसीबी मुख्यालय में रसायन, डाई, कीटनाशक, उर्वरक और डिस्टिलरी के उद्योगों से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संबंधित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन RSPCB के मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री विष्णु दत्त पुरोहित द्वारा किया गया। उन्होंने रसायन, डाई, कीटनाशक, उर्वरक और डिस्टिलरी में नई तकनीकों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। ताकि उद्योगों द्वारा होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:28 PM Category: Uncategorized
News Image

पीएचईडी मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में पाली जिले में पेयजल स्थिति की समीक्षा कर...

जयपुर, 30 मई। पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को पाली कलेक्ट्रेट में अपने विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जिले में पेयजल की वर्तमान स्थिति, मांग, आपूर्ति, चालू और और प्रस्तावित पेयजल परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट पर चर्चा कर दिशा—निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने भी पेयजल वितरण के बारे में अपनी बात रखी, सुझाव दिए। श्री चौधरी ने जिले के सभी ब्लॉक पाली, मारवाड़, सोजत, बाली, सुमेरपुर, रोहट के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल उपलब्धता, वितरण व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आमजन को गर्मी में सुचारू व समयबद्ध रूप से पेयजल वितरण करने तथा अवैध कनेक्शनों को अभियान चलाकर काटने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने तथा इसका समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए मॉनि​टरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पेयजल की विभिन्न योजनाओं जैसे .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:27 PM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल से उपमुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 30 मई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से शुक्रवार को राज्य की उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने राजभवन पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। राज्यपाल श्री बागडे से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:14 PM Category: Uncategorized
News Image

माइनिंग एक्सप्लोरेशन में निजी सहभागिता, परिचालन, प्रोसेसिंग व रिसाइक्लिंग में प्रोत्साहन देने की पहल में...

जयपुर, 30 मई। देश-दुनिया में क्रिटिकल मिनरल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा खनिज खोज कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए अब मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्य में केन्द्र व राज्य सरकार की मिनरल एक्सप्लोरेशन संस्थाओं के साथ ही निजी क्षेत्र के एक्सप्लोरेशन विशेषज्ञों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। केन्द्रीय खान सचिव श्री वी. एल. कांताराव ने शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में बताया एनएमईटी द्वारा देश में 35 नोटिफाईड प्राइवेट एक्सप्लोरेशन एजेंसी को पंजीकृत किया जा चुका है और इस तरह की 20 एजेंसियों ने राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में एक्सप्लोरेशन का काम भी आरंभ कर दिया है। उन्होंने माइनिंग सेक्टर में राजस्थान को मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टेट बताते हुए मेजर मिनरल के सर्वाधिक ब्लॉकों के ऑक्शन की सराहना की और बधाई दी। केन्द्रीय खान सचिव आरआईसी, जयपुर में राज्य के प्रमुख ष्शासन सचिव, माइंस श्री .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:12 PM Category: Uncategorized
Image

राज्य में सुव्यवस्थित भेड़ निष्क्रमण के लिए जिलों में पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारी...

जयपुर, 30 मई। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि राज्य में भेड़ निष्क्रमण को निर्बाध तरीके से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन सक्रिय होकर काम करे, तथा संवेदनशील जगहों पर पहले से ही सचेत होकर पुख्ता व्यवस्थाएं करें। मुख्य सचिव शुक्रवार को शासन सचिवालय में भेड़ निष्क्रमण वर्ष 2025-26 की पूर्व तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार पशुपालकों की भेड़ें उनके रास्ते में पड़ने वाले किसानों के खेतों में घुस जाती हैं, जिससे उनमें और भेड़ पालकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। श्री पंत ने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन पहले से ही .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:06 PM Category: Uncategorized
News Image

जिले में शिक्षा, कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की, राज्यपाल ने कहा, राजस्थान...

जयपुर, 30 मई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का लोगों को जल्दी और समुचित लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की पहचान कर पूर्ण पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ आम जन को मिले। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जयपुर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ रास्ता खोलने का अभियान, डेयरी और शिक्षा क्षेत्र में महती काम हुए हैं। ये अनुकरणीय हैं। उन्होंने खेती में रसायनों के उपयोग से कैंसर जैसे होने वाले भयावह रोगों के प्रति काश्तकारों को जागरूक करते हुए प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता और बढ़ाई जाए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा सीखने की नींव हैं। इसमें सिखाने की व्यावहारिक पद्धतियों पर विशेष .......

Read More

By: Admin Date: 31 May 2025, 01:03 PM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री का नई दिल्ली दौरा— मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह...

जयपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री को आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्री शर्मा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र की प्रगति एवं नवाचारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों पर चर्चा की तथा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में प्रस्तावित सहकार सम्मेलन के लिए श्री शाह को सादर आमंत्रित किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को सहकार से समृद्धि अभियान के तहत प्रारम्भ की गई 54 पहलों की सफल क्रियान्विति के लिए आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने केन्द्रीय आवास और .......

Read More

By: Admin Date: 30 May 2025, 11:13 AM Category: Uncategorized
Image

राज्य के सभी जिलों में शनिवार को फिर होगा ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल— नागरिक...

जयपुर, 29 मई। राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट को ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय, नागरिक सुरक्षा राजस्थान के निदेशक श्री जगजीत सिंह मोंगा के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार शनिवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट कराया जाना है। श्री मोंगा ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में 31 मई को सिविल डिफेंस अभ्यास आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में राज्य के सभी 7 संभागों के 41 जिलों में द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) का आयोजन किया जाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 30 May 2025, 11:11 AM Category: Uncategorized
News Image

आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक थे स्वामी विवेकानंद - विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने...

जयपुर, 29 मई। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में उदयपुर के झाड़ोल में विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता श्री गुणवंत सिंह झाला ने की। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद पार्क में फीता काटकर ओपन जिम उद्घाटन किया और विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत माता के सपूत, युगपुरुष और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे। वे न केवल भारत के बल्कि समस्त विश्व के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक थे। उनका जीवन, उनके विचार और उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। उन्होंने विश्व को भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति, वेदांत और .......

Read More

By: Admin Date: 30 May 2025, 11:09 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...103104105106107...120 Next »