News
Back
19 वें सांख्यिकी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह- मुख्यमंत्री 29 जून को करेंगे राजस्थान सतत विकास के लक्ष्यों की वेबसाइट -2.0 की लॉन्चिंग
जयपुर,28 जून। सांख्यिकी दिवस के अवसर पर रविवार सवेरे 11 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शिरकत करेंगे। सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री विनेश सिंघवी ने बताया कि सांख्यिकी दिवस की इस वर्ष की थीम '75th year of National Sample Survey' रखी गई है। समारोह में विभाग द्वारा राज्य की महत्वपूर्ण सांख्यिकी के संदर्भ में प्रकाशित किये जाने वाले वार्षिक प्रकाशन स्टेटिस्टिकल ईयर बुक -2025', राजस्थान सतत विकास के लक्ष्यों पर रिपोर्ट -2025' का विमोचन तथा सतत विकास के लक्ष्यों पर वेबसाइट -2.0 को लॉन्च किया जाएगा। समारोह में सांख्यिकी सेवा के राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी,राजस्थान विश्वविद्यालय के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर्स, विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि व सांख्यिकी के क्षेत्र से जुडे विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर राज्य में सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रो. पी.सी. महालनोबिस राज्य स्तरीय सांख्यिकी अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में आयोजित होने वाली कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा इस वर्ष की थीम व अन्य संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिये जायेंगे। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में भी जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालयों द्वारा जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रशांत चन्द्र महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews