News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को दी बधाई, प्रतिपक्ष के नेता श्री टीकाराम जूली और प्रदेश के मंत्रीगण ने विधान सभा पहुँचकर दी बधाई

मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी को दी बधाई, प्रतिपक्ष के नेता श्री टीकाराम जूली और प्रदेश के मंत्रीगण ने विधान सभा पहुँचकर दी बधाई जयपुर, 27 जून। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और प्रतिपक्ष के नेता श्री टीकाराम जूली और प्रदेश के कई मंत्रीगण, विधायकगण, सांसदगण अन्‍य जनप्रतिनिधियों, वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को फ्रांस और जर्मनी की सफल अध्ययन यात्रा और उनके विवाह की 50 वीं वर्षगांठ के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। सहकारिता मंत्री श्री गोतम दक और प्रतिपक्ष के नेता श्री जूली ने विधान सभा पहुँचकर श्री देवनानी को पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर बधाई दी। इनके अलावा विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विधान सभा सचिवालय के पदाधिकारियों ने श्री देवनानी को बधाई दी। फ्रांस और जर्मनी यात्रा सार्थक उपयोगी और ज्ञान वर्धक रही— विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ के तत्‍वावधान में 17 से 25 जून तक फ्रांस और जर्मनी की अपने अध्‍ययन यात्रा को सार्थक उपयोगी, लाभप्रद और ज्ञानवर्धक बताया है। उन्‍होंने कहा कि मेरी यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों की संसदीय प्रक्रियाओं पद्धतियों तथा परम्‍पराओं एवं स्‍थानीय संस्‍कृति का अध्‍ययन करना था। श्री देवनानी ने इस यात्रा के अनुभव और संस्‍मरणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत में हो रही प्रगति और नवाचारों को लेकर सकारात्‍मक भाव देखा गया है और भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और काउन्‍टर टेररिज्‍म पर दोनों देश भारतीय दृष्टिकोण के साथ एक मत दिखाई दिये। श्री देवनानी ने बताया कि फ्रांस और जर्मनी दोनों देशों में भारत की संसद की तरह लोअर हाउस और अपर हाउस की लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍थाएं है लेकिन इन देशों में संसदीय चुनाव की पद्धतियां पृथक-पृथक है। फ्रांस में चुनावों में मिलने वाले मत प्रतिशत के आधार पर अपर हाउस के सदस्‍यों का मनोनयन होता है। वहीं जर्मनी में स्‍थानीय निकाय के मेयर आदि ही स्‍थानीय प्रशासन को संचालित करते है वहां पृथक से कोई राज्‍यों की व्‍यवस्‍था नहीं है। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने बताया कि यूरोप के देशों में विशेषकर जर्मनी में योग के प्रति‍ विशेष समर्पण और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए भारत के प्रति आभार का भाव भी देखा गया। वहां विशेष रूप से योग को स्‍वास्‍थ्‍य से जोड़कर देखा जाता है। जर्मनी में अधिकांश नागरिकों को सडकों पर साईकिलों से आवागमन करते हुए देखा जाता है तथा वे अपने आप को स्‍वस्‍थ रखने के प्रति अधिक जागरूक है। श्री देवनानी ने बताया है कि दोनों देशों की इस अध्‍ययन यात्रा के दौरान मैंने वहां की नेशनल एसेम्‍बली और अन्‍य संसदीय संस्‍थाओं का अवलोकन करने के साथ ही दोनों देशों के सांसदों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की और वहां की ऐतिहासिक धरोहरों को भी देखा तथा भारतीय दूतावासों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके अलावा दोनों देशों में बसे हुए प्रवासी भारतीयों से भी आत्‍मीय मुलाकात की। विशेषकर प्रवासी राजस्‍थानियों से भेंट कर उनसे विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने बताया कि फ्रांस और जर्मनी की यात्रा में राजस्‍थान विधान सभा में हुए नवाचारों को भी सभी ने सराहा। श्री देवनानी ने बताया कि प्रवासियों ने भारत के विभिन्‍न स्‍थानों से इन देशों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू करवाने में सहयोग करने का आग्रह किया है, ताकि उन्‍हें भारत आने के लिए एक से अधिक फ्लाईटस बदलना नहीं पडे। साथ ही प्रवासियों ने भारत के विभिन्‍न शिक्षण संस्‍थाओं में फ्रांस और जर्मनी भाषा के पाठयक्रम आरम्‍भ करवाने की आवश्‍यकता भी बताई ताकि इन देशों में रोजगार की सम्‍भावनाओं के अवसरों को देखते हुए भारत से जाने वाले युवाओं को इन भाषाओं का ज्ञान होने से रोजगार के अधिक अवसर मिल सके। मुझे उम्मीद है कि मेरी यह यात्रा ‘राजस्थान-2047: वैश्विक नेतृत्व की ओर’ दृष्टिकोण के तहत राज्य के युवाओं, नीति-निर्माताओं और नागरिक समाज के लिए उपयोगी साबित होगी। श्री देवनानी ने बताया कि दोनों देशों ने प्रवासी राजस्‍थानियों ने राइजिंग राजस्‍थान ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट सबमिट की चर्चा की और इसे एक अच्‍छी पहल बताते हुए सबमिट में हुए एमओयू को यथा शीघ्र धरातल पर लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने की आवश्‍यकता बताई। श्री देवनानी ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। कि दोनों देशों में प्रवासी भारतीय संस्‍कृति तीज त्‍योहारों आदि को आगे बढ़ाने के लिए मिल-जुलकर प्रयास कर रहे है तथा शिक्षा तकनीकी एआई, प्रमाणु ऊर्जा विकास आदि विभिन्‍न क्षेत्रों में भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्‍साहित है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews