News
Back
आमजन के परिवेदनाओं का हो रहा त्वरित निस्तारण - पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल शिविर बना रहता का जरिया - नल कनेक्शन शुरू होने से 80 ग्रामीणों के चेहरों पर आई मुस्कान
जयपुर, 26 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 24 जून 2025 को ग्राम पंचायत सुल्तानिया में आयोजित शिविर में ग्रामवासी गणेश नारायण शर्मा व अन्य ने पेयजल नल कनेक्शन हेतु उपखंड अधिकारी फागी राकेश कुमार के समक्ष परिवार प्रस्तुत किया। परिवाद के तत्काल निस्तारण हेतु उपखंड अधिकारी ने सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड फागी सुरेश कुमार मीणा को नियमन अनुसार नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। पूर्व में आपसी विवाद के चलते नल कनेक्शन नहीं हो पा रहे थे उपखंड अधिकारी की समझाइए इस पर ग्राम वासियों ने आपसी मनमुटाव को दूर कर नल कनेक्शन जारी करने हेतु सहमति प्रदान की जिस पर उपखंड अधिकारी ने अपने स्तर से 100 मीटर पाइप मंगवाकर 10 घरों में नल कलेक्शन करवा कर जैसे ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारंभ की वैसे ही 80 ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा प्रारंभ करने पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। 20 साल पुराने पुश्तैनी मकान का मिला पट्टा तो छलके आंसू — पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 26 जून 2025 को ग्राम पंचायत पचाला में आयोजित शिविर में परिवादी गणेश सेन निवासी ग्राम शंकरपुर ने विकास अधिकारी फागी चरण सिंह चौधरी के समक्ष 20 साल से उसके पुश्तैनी मकान का मालिक आना हक नहीं मिलने का परिवार दिया। विकास अधिकारी ने मौके पर ही नियमानुसार पट्टा एवं स्वामित्व पत्र जारी कर परिवादी को तत्काल राहत प्रदान करी तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। परिवादी और उसका परिवार राज्य सरकार और जिला प्रशासन का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते नहीं थक रहा है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews