News
Back
राजस्थान के आर्टिजंस को मिला अवसर, भारत मंडपम में लगाई उत्पादों की स्टाल, उद्योग तथा वाणिज्य विभाग के प्रयास लाए रंग
जयपुर, 26 जून। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राजभाषा विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह में राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से प्रदेश के हस्तशिल्प और हस्तकरघा उत्पादों के प्रदर्शन को लेकर स्टॉल्स लगाई गई। राजस्थान को इसके लिए विशेष तौर पर प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया था। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राज्य में चल रही एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रमोट करने और हस्तशिल्पियों को वैश्विक बाजार मुहैया कराने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए गए और यहां से विशेष तौर पर चार हस्तशिल्पियों को राजभाषा प्रदर्शनी में आमंत्रित ऑटिजन के तौर पर भिजवाया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी, कविता घोंसल्या के नेतृत्व में प्रदेश से गए इन हस्तशिल्पियों को राजभाषा प्रदर्शनी में भरपूर समर्थन मिला और यहां के उत्पाद तथा हस्तशिल्प को देश भर से आए खरीदारों ने देखा और सराहा। जिला महाप्रबंधक श्रीमती शिल्पी पुरोहित ने बताया कि पिछले दिनों राजभाषा मंत्रालय से प्रतिनिधियों का दल जयपुर भ्रमण पर आया था उस दौरान प्रतिनिधिमंडल से संपर्क कर उन्हें राजस्थान की कला, संस्कृति और यहां के हस्तशिल्प उत्पाद तथा राज्य सरकार की नई नीतियों के संबंध में परिचय करवाया गया, प्रतिनिधी मंडल ने भविष्य में होने वाले प्रदर्शनी और मेलों में राज्य सरकार को भी विशेष तौर पर आमंत्रित करने का आश्वासन दिया था। श्रीमती पुरोहित ने बताया कि इस संबंध में जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी कविता घोंसल्या लगातार मंत्रालय के संपर्क में रही और इस प्रदर्शनी में राजस्थान को सम्मिलित करवाने में सफल रही। राजस्थान एकमात्र प्रदेश रहा जिसके हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार प्रयासों से स्टॉल आवंटित हुई। प्रदर्शनी में भाग लेने गई प्रदेश के आर्टिजंस जयपुरी कपड़े और चद्दरों को लेकर पहुंची शालिनी सक्सेना, जोधपुरी हस्तशिल्प के साथ भागीदारी निभा रही ज्योति व्यास, जेम्स एंड ज्वेलरी का कार्य करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सुनिश मारू के साथ ही सांगानेर में लाख चूड़ी के क्लस्टर को पहचान दिलाने वाले राजेंद्र पारसवाल मुख्य तौर पर शामिल हुए। गौरतलब है कि नई दिल्ली के भारत मंडपम में राजभाषा विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया, कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद सुधा मूर्ति, सुधांशु त्रिवेदी केंद्र तथा दिल्ली सरकार के मंत्री, तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews