News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायतों में किया स्वच्छता और मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, -श्रीगंगानगर जिला के साहिबसिंहवाला में अंतोदय संबल पखवाड़े के तहत कैंप का किया अवलोकन

जयपुर, 26 जून। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जिले की सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। साहिबसिंहवाला ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इससे पूर्व सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करडू और देईदासपुरा में स्वच्छता और मनरेगा कार्यों सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर शिक्षा मंत्री ने पर्याप्त सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामवासियों से सफाई व्यवस्था की जानकारी लेकर उन्होंने कहा कि निरंतर निरीक्षण और निर्देश देने के बाद भी अधिकारी गांव में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाए। इसके पश्चात गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 वाई, कालियां और 17 ज़ैड में भी स्वच्छता एवं मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों तथा सरपंच से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 3 वाई, कालियां में व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत 17 ज़ैड में पानी निकासी के लिए जिला परिषद सीईओ को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत साहिबसिंहवाला में अंतोदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों द्वारा पेंशन, पालनहार, सिंचाई पानी, पेयजल आपूर्ति और गंदे पानी की समस्या बताने पर शिक्षा मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। पखवाड़े का उद्देश्य आमजन तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाना, समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करना और ग्रामीण जीवन में सहूलियत बढ़ाना है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews