News
Back
भारत की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान करने की मंशा की अधिसूचना जारी
जयपुर, 25 जून। भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त , गृह मंत्रालय, नई दिल्ली की 16 जून ,2025 की अधिसूचना जिसके द्वारा केंद्र सरकार ने जनगणना अधिनियम 1948 (1948 का 37) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान करने की मंशा की अधिसूचना 16 जून 2025 को जारी की है। इस संदर्भ में राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी निवासियों को सूचित करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु केंद्र सरकार द्वारा जारी उक्त अधिसूचना को दिनांक 24 जून, 2025 को राजस्थान राजपत्र में अधिसूचित किया है। भारत की जनगणना 2027 की संदर्भ तारीख सम्पूर्ण भारत के लिए (हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के अतिरिक्त) मार्च, 2027 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी। संघ राज्यक्षेत्र लद्दाख और संघ राज्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के लिए संदर्भ तारीख अक्टूबर, 2026 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी। इस अधिसूचना के जारी होने के साथ ही राज्य में जनगणना कार्य की आधिकारिक शुरुआत हो गई है।