News
Back
शैक्षिक उन्नयन के लिए संकल्पित रहें शिक्षा अधिकारी —शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री "हरियालो राजस्थान" अभियान को लेकर व्यापक तैयारी के दिए निर्देश, प्रत्येक विद्यार्थी एक माह तक हर दिन लगाएगा 10 पौधे, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन लगाएंगे 15 पौधे
जयपुर, 25 जून। शिक्षा (विद्यालयी/ संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिले की शैक्षणिक प्रगति, पंचायतीराज के विकास कार्यों व "हरियालो राजस्थान" अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा अधिकारी शैक्षिक उन्नयन के लिए संकल्पित रहें। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बेहतरीन रहे तथा गत सत्र के परीक्षा परिणाम का एनालिसिस करते हुए उन्नयन हेतु नियमित प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक परिणामों में सुधार के लिए प्रभावी रणनीति अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। शिक्षा के स्तर पर सतत निगरानी रखी जाए। शिक्षा मंत्री ने "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत व्यापक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण किया जाए और उनकी नियमित देखरेख की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण महाभियान के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी एक माह तक प्रतिदिन न्यूनतम 10 पौधे लगाएगा। इसी के साथ पंचायतीराज व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन 15 पौधे लगाएंगे व उनकी समुचित देखभाल के प्रयास किए जाएंगे। चूरु सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में चरागाह विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। इस दौरान चूरू जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, राजगढ़ प्रधान श्री विनोद देवी, श्री बसंत शर्मा व सभी सीबीईओ मौजूद रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews