News
Back
विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, 9अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 में सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के परिणाम दिनांक 17 फरवरी 2025 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 7 तथा 8 मई 2025 को किया गया था। साक्षात्कार उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 9 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।