News
Back
11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्षा की फुहारों संग गूंजा 'योग का स्वर' — मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में हुआ भव्य आयोजन -‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया
जयपुर, 21 जून । जोधपुर जिले में शुक्रवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इन्द्रदेव की कृपा से बरसती फुहारों के बीच 2300 से अधिक योग साधकों ने अनुशासित रूप से सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन व महर्षि पतंजलि की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। योग अभ्यास से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित संदेश का प्रतिभागियों ने भावपूर्वक श्रवण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर विधायक श्री अतुल भंसाली उपस्थित रहे। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह ने अतिथियों का औषधीय पौधों से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी डॉ. शरीफ़ खां द्वारा किया गया। योग सत्र का निर्देशन डॉ. गोपाल नारायण शर्मा व डॉ. रामलाल चौधरी ने किया। मुख्य योग प्रदर्शक के रूप में ममता पटेल, प्रियदर्शिनी कल्ला, उपेन्द्र व सुमन दाधीच ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews