News
Back
11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2025 योग दिवस के अवसर पर कागदी पिकअप वियर पर दिखा अभूतपूर्व उत्साह
जयपुर, 21 जून। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घने बादलों के बीच के बीच 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन शहर के कागदी पिकअप वियर पर किया गया। जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की शुरूआत अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाईव संदेश का प्रसारण किया गया। विभिन्न व्यायामों का कराया अभ्यास— योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र की प्रभारी डॉ. तेजस्वी जैन के नेतृत्व में महिलाओं के 10 सदस्यीय दल द्वारा मंच एवं कागदी पिकअप वियर पर बनाये गये विशेष प्लेटफॉर्म पर सूक्ष्म व्यायाम- ग्रीवा संचालन, स्कन्ध संचालन, अर्द्धचक्रसन आदि का अभ्यास करवाया गया। प्रभारी मंत्री ने दिलाया संकल्प— कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने समस्त उपस्थितजन को समाज और विश्व के प्रति, शांति,आनंद और स्वास्थ्य प्रचार के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलाया। सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन— योगाभ्यास कार्यक्रम में खेल एवं योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें अर्जुन अवार्डी, ओलम्पियन-तिरांदाजी खिलाड़ी श्री श्यामलाल मीणा, पंतजलि योग पीठ के श्री पार्श्व दामा, शिक्षा विभाग के एसीबीईओ श्री हितेश स्वर्णकार, योग प्रदर्शन में योगदान देने वाली श्रीमती माहेश्वर पंचाल, सुनिता जैन, चंचल श्योप्रा, किरण सिसोदिया, अनिता त्रिपाठी, ज्योति सौलंकी, ज्योति रूपचंदानी, गीता पंचाल, खुशी वाधवानी तथा विनिता शाह का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्री नकाते शिवप्रसाद, पूर्व मंत्री श्री धनसिंह रावत, जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अभिषेक गोयल, श्री रामस्वरुप जी महाराज, श्री पूंजीलाल गायरी, निवर्तमान सभापति नगर परिषद श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी, श्री शिवप्रसाद अखिल भारतीय विद्या भारती, सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, शहर के गणमान्य नागरिकगण, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने सामुहिक योगाभ्यास किया।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews