News
Back
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बाड़मेर में आदर्श स्टेडियम में हुआ सामूहिक योगाभ्यास प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने योग कर स्वस्थ जीवन जीने का दिया संदेश
जयपुर, 21 जून। 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में ज़िला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' की थीम पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 7 बजे सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं अन्य अतिथियों की ओर से दीप जलाकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। योगाभ्यास में ट्रेनर की ओर से अलग-अलग आसन करवाए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, प्रभारी सचिव श्री विश्राम मीना, जिला कलक्टर टीना डाबी, एसपी श्री नरेंद्रसिंह मीना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री अनंतराम विश्नोई, समाजसेवी श्री दीपक कड़वासरा, श्री रमेशसिंह इंदा, श्री रणवीर सिंह भादू, श्री देवीलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में आमजन ने योगाभ्यास किया। इस दौरान सेना, बीएसएफ, पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ज़िले के गावों और क़स्बों में भी हुआ योगाभ्यास का आयोजन— उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग ट्रेनरों की ओर से लोगों को योग का अभ्यास करवाया गया। शहर में आदर्श स्टेडियम के अलावा शिव मुंडी, सोन तालाब, जसदेर तालाब, किराडू में भी योगाभ्यास किया गया। वहीं बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। प्रभारी मंत्री ने बताई योग की महत्ता— प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है व हमारी पुरानी पद्धति है। यह ऋषि मुनियों के समय से चल रही है तथा अब योग को पूरा विश्व अपना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने प्रस्ताव रखा था। 11 साल से लगातार विश्व के 175 देश योग दिवस को मना रहे है। उन्होंने कहा कि योग से निश्चित रूप से शारीरिक, आध्यात्मिक और मानसिक विकास होता है। हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए। ——— प्रमोद/मोहित फोटो गैलरी Rajasthan District नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति 22 जून 2025, 10:11 PM पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा पहुंचाएगा हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 22 जून 2025, 09:45 PM संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के ड्रेनेज व्यवस्था का लिया जायजा, ड्रेनेज ओवर फ्लो की समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिए आवश्यक निर्देश 22 जून 2025, 09:05 PM राजगढ़ धाम चल रहे आठ दिवसीय योग शिविर हुआ समापन नशा मुक्ति जागरूकता के लिए नुक्कड़ #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews