News
Back
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस— खुशनुमा मौसम के बीच उत्साह से किया योग, गांधी ग्राउण्ड में प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर में 14 स्थलों सहित जिले भर में हुआ योगाभ्यास
जयपुर, 21 जून। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को उदयपुर में खुशनुमा मौसम के बीच उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा व प्रभारी सचिव श्री टी रविकांत के आतिथ्य में गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी श्री राजेश मीणा, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक नोडल अधिकारी व संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने योगाभ्यास के प्रोटोकॉल व रूपरेखा की जानकारी दी। इस दौरान शहर में 13 अन्य स्थलों पर योगाभ्यास किया गया, जिसमें ढाई लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान हल्की बूंदाबांदी एवं ठंडी हवाओं ने पूरे वातावरण को अत्यंत सौम्य और मनोहारी बना दिया। प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण— आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित संदेश प्रसारित किया गया। इसमें उन्होंने योग को भारतीय जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर इसके महत्व को जाना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 10 प्रतिशत खाद्य तेल के उपयोग को कम करने का आह्वान किया, जिससे मोटापे की समस्या में राहत मिल सके। सभी नागरिकों से नियमित योगाभ्यास अपनाने की अपील की। मतदान की भी ली शपथ- कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा के नेतृत्व में स्वीप प्रभारी डॉ देवीलाल गर्ग ने सभी उपस्थितजन को जीवन में सदैव निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने की भी शपथ दिलाई। 101 सूर्य नमस्कार- जिला स्तरीय समारोह के दौरान योगी मोहित मेनारिया ने 101 सूर्य नमस्कार का प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। इसे अतिथियों सहित सभी उपस्थितजन ने सराहा। साथ ही उसे युवाओं व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद बताया। प्रशस्ति पत्र से किया सम्मान- कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्री मीणा सहित अतिथियों ने स्थानीय खेल प्रतिभा सुखवाल, योगी मोहित मेनारिया, संचालक डॉ शुभ्रा सुराणा सहित सभी प्रशिक्षकों तथा उत्कृष्ट सेवा देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों ने योग को अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ ली। योगाभ्यास में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री वारसिंह, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री रामप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, समाजसेवी श्री गजपालसिंह, श्री पुष्कर तेली, श्री पारस सिंघवी सहित जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, यूडीए, पतंजलि योग समिति, दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधि, एनसीसी, स्काउट-गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित विभिन्न#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews