News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना का क्रियान्वयन हो सुनिश्चित-जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी - जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

जयपुर, 21 जून। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की गई। मौसमी बीमारियों की समीक्षा— जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। आईएचआईपी पोर्टल पर एंट्री के लिए निर्देशित किया गया। कोविड से बचाव व रोकथाम के निर्देश दिए गए। एमएनडीवाई और एमएनजेवाई की समीक्षा— मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाई) और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना (एमएनजेवाई) की समीक्षा की गई और इन योजनाओं के तहत मिलने वाली दवाओं और जांचों की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा— मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी व वितरण संबंधित निर्देश दिए और वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 24 जून से प्रारंभ हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े में की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित निर्देश दिए। एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा— गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और छूटे हुए लाभार्थियों की स्क्रीनिंग करने व आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा— टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई और अधिक से अधिक बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। एएनसी, पीएनसी एवं प्रसव की रिपोर्ट और लाइनलिस्ट की समीक्षा— प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), प्रसव पश्चात जांच (पीएनसी) और प्रसव सेवाओं की समीक्षा की गई और इन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए गए। लाडो प्रोत्साहन योजना व जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को समय पर भुगतान के निर्देश दिए। मा वाउचर योजना की समीक्षा— मा वाउचर योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई और इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा— राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई और इस कार्यक्रम में अधिक प्रभावी कार्य करने निर्देश दिए गए। पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम की समीक्षा— पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत भ्रूण लिंग जांच की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और इन कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। बारिश के मौसम में संस्थानों के रखरखाव, साफ सफाई, सोलर सिस्टम लगाए जाने व चिकित्सा सुविधाओं सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए। डीटीएफआई बैठक में जिले के सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत चर्चा के दौरान अध्यक्ष महोदय ने अभियान में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मुकेश कुमार मूंड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएचसी व पीएचसी अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ——— हेमन्त सिंह/मोहित नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति 22 जून 2025, 10:11 PM पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा पहुंचाएगा हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 22 जून 2025, 09:45 PM संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के ड्रेनेज व्यवस्था का लिया जायजा, ड्रेनेज ओवर फ्लो की समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिए आवश्यक निर्देश राजगढ़ धाम चल रहे आठ दिवसीय योग शिविर हुआ समापन नशा मुक्ति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक व नशामुक्ति शपथ दिलाई#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews