News
Back
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में योग को लेकर आमजन में दिखा उत्साह - 4 हजार 859 स्थानों पर 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योगाभ्यास
जयपुर, 21 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर जिले में आमजन का योग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। जयपुर के 4 हजार 859 स्थानों पर 2 लाख 85 हजार 470 लोगों ने योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के स्थानों पर किया गया। इसी क्रम में सवाई मानसिंह स्टेडियम, अल्बर्ट हॉल, पत्रिका गेट, श्री गलता जी मंदिर, जलमहल, हवामहल, बिड़ला मंदिर, सेन्ट्रल पार्क, सिटी पार्क, आमेर फोर्ट, गोविन्द देव जी मंदिर जयगढ एवं सिटी पैलेस ऐसे 13 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 16000 प्रतिभागियों ने एकसाथ एक ही समय पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। सभी 13 स्थानों पर अलग-अलग मुख्य अतिथियों ने क्रार्यक्रम को प्रारंभ करवाया एवं योगाभ्यास के अंत में सभी प्रतिभागियों को संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। लाईव टेलीकास्ट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर स्वस्थ एवं सशक्त होने की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जुड़ना है और यह मैं से हम की यात्रा है। जयपुर शहर का मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री गोपाल शर्मा, राजस्थान में योगा ब्रांड एम्बेसडर डॉ. सौम्या गुर्जर, राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड, मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत एवं आयुष सचिव श्री भवानी सिंह देथा, जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र सोनी के साथ राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के श्री मेघ सिंह एवं पतंजलि के श्री कुलभूषण बैराठी द्वारा किया गया।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews