News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

आपसी सद्भाव और सहयोग से ही होगी समाज की प्रगति-ऊर्जा मंत्री

श्री धरणीधरण सेवा संस्थान मांडकला के तत्वावधान में और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन अनुदान योजना द्वारा अनुदानित श्री नागर धाकड़ समाज नागरचाल 108 गांव का 27वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को बुूंदी जिले के पांडुला गांव में हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन की कामना की। श्री नागर ने सामूहिक विवाह आयोजन की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपसी सद्भाव और सहयोग से ही समाज प्रगति करेगा। ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने बालिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जाएगा और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने मातृशक्ति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाएं देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने सभी से बालिकाओं की प्रगति के लिए मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया।