News
Back
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीकानेर हाउस में योगाभ्यास कार्यक्रम —डॉक्टरों सहित और मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारियों की अगुवाई में हुआ योगाभ्यास।
जयपुर,21 जून। बीकानेर हाउस परिसर में 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया गया। परिसर में आयोजित किए गए इस योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन बीकानेर हाउस आयुर्वेद विभाग की प्रभारी डॉ० मनजीत कौर और मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र ने किया। उन्होंने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और तनावमुक्त जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। योग एक स्वस्थ जीवन शैली की कुंजी है जिससे आध्यात्मिक विकास को भी गति मिलती है। इस अवसर पर योग गुरु भुवनेश्वर बुलोदी ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" पूरी दुनिया में योग के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। योगाभ्यास कार्यक्रम में डॉ० सविता अग्रवाल,प्रभारी एलोपैथिक विभाग, डॉ० प्रवीण मीना प्रभारी होम्योपैथी विभाग, यूनानी चिकित्सा विभाग के डॉ. सोहेल, डा० कविता मीना वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर बद्री, सब- इंस्पेक्टर गोपेंद्र के साथ-साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ के सभी कार्मिकों, नर्सिंग स्टाफ सहित बीकानेर हाउस परिसर में स्थित क्वार्टर्स के कार्मिकों और बच्चों ने बढ़- चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews