News
Back
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाओं से दिया शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश —जिले में दिखा गजब का उत्साह, 1 लाख से अधिक लोगों ने उठाया लाभ —योग करने से होता है शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास - जिला प्रभारी मंत्री
जयपुर, 21 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम से वर्चुअल जुड़कर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में कहा कि आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना, ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि विश्व में योग के प्रसार के लिए भारत योग की विज्ञान को आधुनिक रिसर्च से और अधिक सशक्त कर रहा है, देश के बड़े बड़े मेडिकल संस्थान योग पर रिसर्च में जुटे हैं। योग की वैज्ञानिकता को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान मिले ये हमारा प्रयास है। उन्होंने संबोधन करते हुए लोगों से आह्वान किया, ‘आइए, हम सब मिलकर योग को एक जन आंदोलन बनाएं, एक ऐसा आंदोलन, जो विश्व को शांति, स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए, जहां हर व्यक्ति दिन की शुरुआत योग से करे और जीवन में संतुलन पाए, जहां हर समाज योग से जुड़े और तनाव से मुक्त हो। जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने और जहां ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ एक वैश्विक संकल्प बन जाए । भरतपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम लोहागढ़ स्टेडियम परिसर में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 12 योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास करवाकर सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संग बड़ी संख्या में आमजन ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं की। आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शुरुआत की। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। योग पद्धति भारत की प्राचीन काल से परंपरा रही है जो हमारे तन और मन को संतुलित रखने में सहायक है। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने कहा है पहला सुख निरोगी काया, बाकी सब कुछ फालतू की माया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की कार्यशैली और जीवनशैली को देखते हुए योग पद्धति अपनाने की जरूरत है, हमें स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में नियमित रूप से योग परंपरा को अपनाना चाहिए। बीमारियों से बचाव के लिए योग पद्धति अपनाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी स्वस्थ जीवन के लिए योग को नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएंगे और स्वस्थ जीवन जीएंगे। लोहागढ़ परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताई। पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर किया योगाभ्यास केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान, गंगा मंदिर, किशोरी महल, गौरव बेटी पार्क, लोहागढ स्टेडियम परिसर स्थित मल्टी परपज हॉल, अपना घर आश्रम बझेरा में जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर भी योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय कार्यक्रम में लगभग 8 हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर लाभ उठाया। जिले में पंचायत एवं उपखण्ड स्तर पर भी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमे 1 लाख से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर लाभ उठाया। आयुर्वेद उप निदेशक एवं योग प्रभारी डॉ. इन्दु शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक केशव सिंह और डॉ. प्रियंक शर्मा की टीम के द्वारा सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट में ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धवक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतूवंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, नाडी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी सहित अन्य 33 योगक्रियाएं करवाई गई। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन वीरीसिंह कुंतल ने किया। आयुर्वेद उपनिदेशक ने भव्य योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews