News
Back
आरयूआईडीपी में मनाया गया 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस -परियोजना निदेशक श्री पीयूष सामरिया सहित 100 से अधिक इंजीनियर्स, कंसल्टेंट्स और स्टाफ ने किया योग
जयपुर,21 जून।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के मुख्यालय जयपुर में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। परियोजना निदेशक श्री पीयूष सामरिया सहित करीब 100 से अधिक इंजीनियर्स, कंसल्टेंट्स और स्टाफ ने योगाभ्यास किया। योग गुरू श्री ओ.पी.शर्मा और श्रीमती सुनीता शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के लाभ बताते हुये विभिन्न योगासन कराये। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा मन और शरीर एकाग्रचित होता है, यह शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक संतुलन स्थापित करने के लिए जरूरी और निरोगी काया के लिये बहुत आवश्यक है। योगगुरू श्री शर्मा ने सभी को योग को अपने जीवन में अपनाने की शपथ भी दिलाई। हर साल 21 जून का दिन पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मकसद लोगों को योग के लाभों के प्रति जागरूक करना है। इस दिन भारत समेत दुनिया भर में लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास करते है। इस साल यानी 2025 के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। इस साल की थीम बताती है की हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है। योग न केवल व्यायाम है, बल्कि एक जीवनशैली है। योग अपनाकर हम स्वस्थ, शांत और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। तनाव से कोसों दूर रह सकते हैं। आरयूआईडीपी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त परियोजना निदेशक श्री डी.के. मीना, वित्तीय सलाहकार श्रीमती जिज्ञासा गौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री के.के. नाटाणी, उप-परियोजना निदेशक (प्रशासन एवं तकनीकी) श्री कपिल गुप्ता सहित पी.एम.यू. के इंजीनियर्स और सलाहकारी फर्म के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews