News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान का समापन कार्यक्रम- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के गडीसर में पूजा-अर्चना कर अभियान का किया विधिवत समापन

जयपुर,20 जून।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेशभर में 5 से 20 जून तक आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जैसलमेर में प्राचीन गडीसर झील का पूजन व गंगा आरती कर अभियान का विधिवत समापन किया। श्री शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की और गडीसर झील का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान झील के तट पर बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने सामूहिक गंगा आरती में शामिल होकर जल संरक्षण की प्रतिबद्धता जताई। उल्लेखनीय है कि जलस्रोतों को सहेजने एवं संवारने के उद्देश्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अनूठे संयोग के अवसर पर प्रदेशभर में ‘वन्दे गंगा’ जल संरक्षण जन अभियान की शुरूआत की गई थी। 5 जून से 20 जून तक इस अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों पर पूजन एवं साफ-सफाई, जल संचय संरचनाओं के निर्माण, पूर्ण कार्यों का अवलोकन-लोकार्पण एवं श्रमदान की गतिविधियां व्यापक स्तर पर संचालित की गई। इसी तरह जनजागरूकता के लिए ग्राम सभाएं, प्रभात फेरी, कलश यात्रा एवं चौपाल भी आयोजित की गईं। इसके अलावा मीडिया कॉन्फ्रेंस एवं भ्रमण कार्यक्रम सेमिनार आयोजित किए गए। इस अवसर पर सांसद श्री राजेंद्र सिंह गहलोत, विधायकगण श्री छोटू सिंह भाटी और महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews