News
Back
जन आंदोलन से पूरा होगा 11 लाख पौधारोपण का लक्ष्य- लोकसभा अध्यक्ष, श्री बिरला ने दिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश
जयपुर, 20 जून। शहर को हरा-भरा, स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए एक बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान की योजना तैयार की जा रही है। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में कोटा में जिला प्रशासन, नगर निगम, कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) और वन विभाग के अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पर्यावरणीय संरक्षण, मानसून सीजन की तैयारी और जन सहभागिता के साथ बड़े स्तर पर हरियाली बढ़ाने के लिए ठोस कार्ययोजना पर मंथन हुआ। बैठक में स्पीकर श्री बिरला ने अधिकारियों को कोटा शहर और आसपास के क्षेत्रों में आगामी मानसून सीजन के दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 11 लाख पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जैसे अभियानों की सफलता विभागीय समन्वय और सामाजिक सहभागिता पर निर्भर करती है, पौधारोपण जनआंदोलन का रूप लेगा तभी हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करने और कोटा वासियों, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी का उपयोग हो— बिरला ने कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता न होकर एक सार्थक और सतत अभियान हो, जिसकी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। पौधों की देखरेख और उनकी स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए। प्रत्येक पौधे का डेटा डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया जाएगा, ताकि उसकी वृद्धि और स्थिति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी बड़े चिन्हित क्षेत्र में पौधारोपण किया जाता है, तो वहां ट्यूबवेल की व्यवस्था कर ड्रिप सिंचाई प्रणाली के माध्यम से पौधों को पानी देने की व्यवस्था की जाए। इससे पौधे सूखेंगे नहीं और उनकी सर्वाइवल रेट भी बढ़ेगी। औद्योगिक इकाइयों, संस्थाओं को सहभागी बनाएं— बिरला ने सुझाव दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर जनसहयोग के माध्यम से पौधारोपण किया जाए और पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी भी उन्हीं को सौंपी जाए। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए, ताकि यह अभियान सामाजिक दायित्व और उत्तरदायित्व की भावना से संचालित हो सके। किसानों को होगा नि:शुल्क फलदार पौधों का वितरण— स्पीकर बिरला ने कहा कि शहर के साथ ग्रामीण अंचल में भी हरियाली बढ़े इसके लिए किसानों को नि:शुल्क फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित कर कोटा को एक हरित और स्वच्छ शहर बनाना है। इसके लिए हम सबको लक्ष्य आधारित, योजनाबद्ध और सामूहिक प्रयास करने होंगे। शहरी विकास की योजनाओं पर चर्चा— बैठक में बिरला ने केडीए और नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न शहरी विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने किशोर सागर तालाब, चंबल गार्डन, दशहरा मैदान, संविधान पार्क तथा स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अभी भी ऐसे अनेक स्थान हैं जहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। इन क्षेत्रों को प्राथमिकता से चिन्हित कर समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को परेशानी न हो। इसके साथ ही बिरला ने श्मशान विकास से जुड़े कार्यों को गति देने और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews