News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने की दिशा में बदली सोच —केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री -दिव्यांगजनों की सम्मानजनक जीवन-यात्रा को आगे बढ़ाने वाला बहुद्देशीय सहायता शिविर

जयपुर, 20 जून। जिला प्रशासन जोधपुर, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल में दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं के लिये एक विशाल बहुद्देशीय सहायता शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में ‘दिव्यांग’ शब्द को अपनाकर न केवल भाषा को संवेदनशील बनाया, बल्कि दृष्टिकोण में भी सम्मान और करुणा का संचार किया। आज समाज, सरकार और उद्योग जगत मिलकर इस विचार को धरातल पर उतार रहे हैं।” इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजन को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। श्री शेखावत ने इंडियन ऑयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी की यह पहल कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का एक आदर्श उदाहरण है, जो सेवा और सामाजिक समावेश का संदेश देती है। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और सरकारी योजनाओं की सुलभता सुनिश्चित करना था। आयोजन सेवा, समर्पण और सामाजिक न्याय की भावना को समर्पित रहा। इस दौरान वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण, स्वास्थ्य सेवाएं तथा पेंशन संबंधी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल, सामान्य ट्रायसाइकिल एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, श्री राजेंद्र पालीवाल, आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक श्री मनोज गुप्ता तथा उपमहापौर श्री किशन लड्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आईओसीएल की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अन्तर्गत पूर्व-चयनित दिव्यांगजन को इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सुगम्य केन, कान की मशीन, सी.पी. चेयर, कहुनी बैसाखी, वॉकर, चेयर-युक्त छड़ी एवं बैसाखी सहित कई सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किये गये। उपकरणों के निर्माण व क्रियान्वयन में एलिम्को ने तकनीकी भागीदारी निभाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान ‘वय वंदना’ कार्ड बनाए तथा दिव्यांग एवं वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें बी.पी., शुगर, पल्स व ऑक्सीजन स्तर की जाँच शामिल रही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वृद्ध, विधवा तथा दिव्यांग पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन भी मौके पर सम्पन्न कराया। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews