News
Back
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जैसलमेर में रेतीले धोरों पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आमजन के साथ करेंगे योग - मुख्यमंत्री ने आमजन से की योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील
जयपुर, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेरमें खुड़ी केरेतीले धोरों पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आमजन के साथ योगाभ्यास करेंगे। मुख्यमंत्री की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं— मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति एवं परम्परा की अमूल्य विरासत है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आरंभ करने का आह्वान किया था, इसके परिणामस्वरुप 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। श्री शर्मा ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक रूप से व्यक्ति को स्वस्थ रखता है तथा यह व्यक्ति के निरोग रहने की उत्तम साधना है। इससे जीवन में अनुशासन, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आमजन से मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लें तथा स्वस्थ्य, समृद्ध व विकसित राजस्थान’ के निर्माण में सहभागी बनें।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews