News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा— प्रदेश में 1 जुलाई से चलाया जाएगा स्टॉप डायरिया अभियान, अभियान के प्रभावी संचालन के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

जयपुर, 20 जून। बारिश के मौसम के दृष्टिगत प्रदेशभर में 1 जुलाई से 15 अगस्त तक स्टॉप डायरिया कैपेंन आयोजित किया जाएगा। साथ ही, 24 जून से 9 जुलाई, 2025 तक पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में इन गतिविधियों के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु समय पर तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित ने स्टॉप डायरिया कैपेंन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अभियान से पूर्व अपने-अपने जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायतीराज सहित विभिन्न सहभागी विभागों के साथ कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित कर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर तक दस्त से बचाव हेतु स्वच्छ पानी के उपयोग, हाथों की स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. टी. शुभमंगला ने स्टॉप डायरिया कैपेंन के सफल क्रियान्वयन हेतु मास मीडिया सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिए व्यापक जनजागरूकता पर बल दिया। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत उक्त अवधि के दौरान आशा सहयोगिनी के माध्यम से ओआरएस एवं जिंक की गोली के वितरण के साथ ही इनके समुचित उपयोग के बारे में भी आमजन को बताया जाए। साथ ही, पेयजल की स्वच्छता के लिए क्लोरिन टेबलेट की उपलब्धता, उपयोग एवं चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश भी दिए। डॉ. शर्मा ने 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किए जाने वाले पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान आयोजित किए जाने वाले शिविरों में जिन लोगों के यूडीआईडी कार्ड लम्बित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लाभार्थियों को प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों की बीपी व डायबिटीज जांच, वय वंदन योजना के तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच, टीकाकरण, टीबी की जांच सहित विभिन्न प्रकार की सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी। निदेशक जनस्वास्थ्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, गैर संचारी रोग कार्यक्रम एव अंधता नियंत्रण के तहत नेत्र वाउचर योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रितेश्वर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समस्त संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews