News
Back
गांव-ढाणी तक योग की ज्योत जगा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 21 जून को 11 हजार संस्थानों में आयोजित होंगे योग संगम शिविर
जयपुर, 20 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में योग गतिविधियों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिल रहा है। चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे गांव-ढाणी तक योग गतिविधियों की पहुंच सुनिश्चित हो रही है और लाखों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। चिकित्सा विभाग के माध्यम से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से योग गतिविधियां जन-जन तक पहुंच रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के 11 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग संगम शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में ग्रामीणजनों सहित शहरी घनी बस्तियों के निवासियों को भी योगाभ्यास करने की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सा एवं आयुष विभाग के माध्यम से 11 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का संचालन किया जा रहा है। इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रोगियों को 12 प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिनमें योग एवं वैलनेस गतिविधियां भी शामिल हैं। अब तक इनके माध्यम से 42 लाख 59 हजार से अधिक योग सत्रों का आयोजन कर 5 करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। आमजन को निःशुल्क मिल रही योगाभ्यास की सुविधा— श्रीमती राठौड़ ने बताया कि योग का जीवन में महत्व एवं इसका अनुसरण करने की भावना के साथ आमजन तक योगाभ्यास सेवा सुलभ करवाने के उद्देश्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी संकल्पबद्ध होकर सहभागिता निभा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया गया है और इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही योगाभ्यास की सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए निरामय राजस्थान अभियान में योगाभ्यास गतिविधियों को शामिल किया गया है एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्रों पर योग निपुण प्रशिक्षक के नेतृत्व में आमजन को योगाभ्यास करवाया जा रहा है। प्रत्येक केन्द्र पर प्रतिमाह कम से कम 10 योग सत्र आवश्यक रूप से संचालित करने का प्रावधान किया गया है और इसके लिए योगाभ्यास सत्र आयोजित करने वाले योग प्रशिक्षक को निश्चित पारिश्रमिक दिये जाने का प्रावधान है। योगाभ्यास सत्रों के लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटी— निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास सत्रों के आयोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें उपखंड अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा मनोनती आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शामिल होते हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास सत्रों की व्यापक स्तर पर मॉनिटरिंग की जाती है एवं आयोजित सत्र की रिपोर्टिंग आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर अपलोड की जाती है। जून 2025 तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 42 लाख 59 हजार से अधिक योगाभ्यास शिविर आयोजित कर लगभग 5 करोड़ 28 लाख लोगों को योगाभ्यास करवाया गया है। फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मिकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास शिविरों में सहभागिता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews