News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को— उपमुख्यमंत्री ने एसएमएस स्टेडियम में लिया राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

जयपुर, 20 जून। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम पहुंचकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा, पेयजल, यातायात, पार्किंग सहित तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सतत प्रयासों एवं दूरदृष्टि के फलस्वरूप 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है। यह दिवस न केवल भारत में, अपितु विश्वभर में उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग, हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य देन है, जिसे हमारे ऋषि-मुनियों ने मानवता को प्रदान किया। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मिक शांति एवं जीवनशैली में संतुलन लाने का भी माध्यम है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं और समाज में योग के प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरक भूमिका निभाएं, ताकि हम सभी मिलकर 'स्वस्थ राजस्थान' एवं 'समर्थ भारत' के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकें। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews