News
Back
गृह राज्य मंत्री ने करौली जिले में किया शहीद आराम सिंह की प्रतिमा का अनावरण
जयपुर, 20 जून। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री मंत्री श्री जवाहर सिंह ने शुक्रवार को करौली जिले की नादौती तहसील के बीलई में शहीद आराम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर करौली विधायक श्री दर्शन सिंह गुर्जर सहित ग्रामजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।