News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश— बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अभियंता पूरी तरह गंभीर रहें और तत्परता दिखाएं - अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

जयपुर, 19 जून। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री भास्कर ए सावंत ने कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत स्वीकृत हैंडपंप एवं नलकूप निर्माण से संबंधित कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी परियोजनाओं को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अधीक्षण अभियंताओं के साथ बजट घोषणा, अमृत 2.0, अवैध जल कनेक्शन सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 के तहत स्वीकृत हैण्डपम्प निर्माण में दौसा जिले की शून्य प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है उनका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए साथ ही मुख्यालय स्तर से इन कार्यों की नियमित रूप मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अवैध कनेक्शन के विरुद्ध हो प्रभावी कार्यवाही— श्री सावंत ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध 22 मार्च से संचालित अभियान में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध कनेक्शनों के चिन्हीकरण के बाद उनके नियमितिकरण के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएं। उन्होंने अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई नहीं करने वाले अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं राइजिंग मेन लाइन से अवैध कनेक्शन लेने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन की वजह से जो वाटर सप्लाई बाधित हो रही है, उन्हें हटाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाए, जिससे अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी पानी मिल सके। अमृत 2.0 कार्यों की समीक्षा— अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अमृत 2.0 के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य शुरू हो गए है उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही जिनकी टेंडर प्रक्रिया नहीं हुई है उसे शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभा से लंबित प्रश्नों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन प्रश्नों का रिप्लाई अभी तक नहीं भेजा है उनका रिप्लाई शीघ्र भेजा जाए। उन्होंने ‘वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान‘ के तहत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों में गति प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किए जाने वाले 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़ा अभियान' के तहत विभाग को प्रदान किए गए कार्यों की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की वजह से तोड़ी गई सड़कों का शीघ्र रिपेयर कराने के निर्देश दिए। नवीन जल कनेक्शन में नहीं हो देरी— उन्होंने कहा कि जल मित्र एप पर नवीन जल कनेक्शन में अनावश्यक रूप से देरी नहीं की जानी चाहिए इसकी अब मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें बेवजह कार्यवाही में लापरवाही करने वाले अभियंता के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि निवेशकों के लिए औद्योगिक क्षेत्र में पानी का कनेक्शन शीघ्र जारी किया जाना है, इसलिए राज निवेश एप पर आए हुए जल कनेक्शन हेतु आए हुए आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक श्री कमर उल जमान चौधरी, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री के.डी गुप्ता, मुख्य अभियंता (शहरी) श्री मनीष बेनीवाल सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews