News
Back
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान— खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रामदेवरा में हरखेरी नाड़ी पर किया वंदे गंगा जल पूजन, प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
जयपुर, 16 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जैसलमेर जिले के रामदेवरा के मावा गांव स्थित हरखेरी नाड़ी पर वंदे गंगा जल पूजन किया, पौधारोपण किया तथा प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री गोदारा ने कहा कि तालाब, नाड़ी, कुएं एवं पोखर हमारे पारंपरिक जल स्रोत हैं। पहले की पीढ़ियों के लिए यही एक मात्र पानी के स्त्रोत थे। इन सभी प्राचीन जल स्रोतों को संरक्षित एवं स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जन सहयोग से इन प्राचीन संरचनाओं को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के साथ ही नई जल संरचानाओं का निर्माण किया जा रहा है। श्री गोदारा ने उपस्थित ग्रामीणों एवं आमजन से आगामी वर्षा ऋतु में अपने घर के आसपास, खेत, सार्वजनिक स्थानों, मैदानों व रोड के दोनों ओर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सब की भागीदारी से यह अभियान एक जन अभियान बन सकेगा। इस अवसर पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सहित उपस्थित सभी संम्भागियों ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शपथ ली। इस दौरान पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, सांकड़ा पंचायत समिति प्रधान श्री भगवत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, रामदेवरा सरपंच श्री समंदर सिंह तंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews