News
Back
'धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान' के तहत 'जनसभागिता अभियान' का आगाज— 37 जिलों के 207 विकास खंडों में 6019 ग्रामों को विकसित किया जाने का लक्ष्य —जनजाति विकास मंत्री 15 जुलाई 2025 तक चलेगा यह अभियान
जयपुर,16 जून।जनजाति विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक में 'धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान 'का आगाज किया गया। राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री खराड़ी ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य के 37 जिलों के 207 विकास खंडों में 6019 ग्रामों को विकसित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है, ग्राम पंचायत स्तर पर 18 विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, अभियान के माध्यम से जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से गांव गरीब को इन योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उसे प्रथम पंक्ति में लाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही आधारभूत संरचना का विकास करते हुए सतत् कृषि जल प्रबन्धन, महिलाओं व युवाओं का सशिक्तकरण तथा संस्कृति रक्षा पर बल दिया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ धरतीपुत्र बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, अभियान पट्टिका का अनावरण कर कैबिनेट मंत्री ने राजस्थान में इस अभियान का प्रारंभ किया। आयुक्त जनजाति विकास विभाग श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया किअनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना के तहत अगले 5 वर्षों में ग्रामीण विकास विभाग का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत सम्पर्क सड़क 18 विभागों के 25 कार्यक्रम अभियान में शामिल किये गये हैं। इसके तहत पक्के मकान, जल शक्ति मंत्रालय की नल कनेक्शन, बिजली आपूर्ति, पात्र एस टी परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड, सड़क निर्माण, इंटरनेट, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा में सुधार के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, कौशल प्रशिक्षण, जनजाति बहुउद्देशीय विपणन केंद्र, जनजाति होमस्टे, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, मोबाइल मेडिकल यूनिट, ईएमआर तथा एम एमआर टीकाकरण, वन अधिकार पट्टा धारकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा सिकील सेल एनीमिया रोग का निदान आदि कार्य कराये जाएंगे। राज्य स्तरीय आयोजित समारोह में गोगुंदा विधायक श्री प्रताप गमेती , उप जिला प्रमुख श्री पुष्कर तेली, अतिरिक्त आयुक्त जनजाति श्री गीतेश श्री मालवीय, मुख्य कार्य अधिकारी जिला परिषद श्रीमती रिया डाबी, श्री सुधीर दवे निदेशक सांख्यिकी, प्रधान कोटडा श्रीमती सुगना देवी, जिला एवं पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगी पोशाकों में ढोल नगाड़ों के साथ जनजाति संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जनजाति समुदाय को सशक्त बनाने, उनके जीवन स्तर में सुधार लाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनजाति परिवारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान के चयनित ग्रामों और ग्राम पंचायत में 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक यह अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत राजस्थान के 37 जिलों में 207 विकास खंडों में 6019 आदिवासी बहुल गांव योजना के तहत चिन्हित है जहां आगामी 15 जुलाई 2025 तक शिविरों का आयेाजन किया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 18 सहभागी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। राज्य स्तरीय शुरूआत के साथ संबंधित जिलों में अभियान के तहत शिविरों का अयोजन प्रारम्भ किया जा चुका है। इन शिविरों में आधार पंजीयन, आधार अपडेशन, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाते, पेंशन स्वीक़ति इत्यादि से संबंधित कार्य भी शिविरों में सम्पादित करने की अपेक्षा की गयी है। .#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews