News
Back
19.45 करोड़ से बनेगा डायवर्जन चैनल, किसान के खेत में नहीं भरेगा बरसाती पानी- ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने देवली क्षेत्र में किया 22.45 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
जयपुर, 15 जून। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने बालूहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बालूहेडा, झालरी एवं देवली ग्राम पंचायत क्षेत्र के 22.45 करोड़ रूपए के साथ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने कोटा जिले की कनवास तहसील में किसानों के खेतों को पठारी पानी से बचाने के लिए 19.45 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पोकलिया खाल डायवर्जन चैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को पर संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि डायवर्जन चैनल की वर्षों पुरानी मांग थी। जल भराव से फसलें नष्ट होती थी। अब डायवर्जन चैनल बन जाने से खेतों में पानी नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में 11 साल में आमजन से जुड़े जन कल्याण के कई कार्य किए गए हैं। विकास योजनाओं और विकास कार्यों को हमें जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक देश में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है। खाद्य सुरक्षा, किसान सम्मान निधि मिल रही है। कार्यकर्ता जनता के इन कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं और जो लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, उनका सहयोग करें। श्री नागर ने झालरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत बावड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य व पालाहेड़ा में महादेव मंदिर के पास वृक्ष कुंज के कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा गोपालपुरा में चारागाह विकास फलदार पौधरोपण, नियाना तलाई निर्माण कार्य, खेड़ी एनीकट निर्माण कार्य, खेड़ी जल संगह्रण संरचना का रिनोवेशन, खेड़ी जल संरक्षण संरचना का रिनोवेशन एवं नाला गहरा करने, झालरी वृक्ष कुंज, रूपहेड़ा एनीकट रिनोवेशन एवं नाला स्थिरीकरण कार्य, रूपाहेड़ा रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, तलाई रिनोवेशन मय पक्का बेस्टवेयर संगरिया बस्ती के पास, नियाना चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, गरमोड़ी एनीकेट निर्माण एवं पोकल्याखाल गहरीकरण कार्य, पालाहेडा तलाई रिनोवेशन, पालाहेडा खेल के मैदान के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, कचोलिया हनुमान जी के मंदिर के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, खेडली काकूनिया सुरक्षा दीवार, खेडली काकूनिया सेफ्टीवाल निर्माण कार्य, खेडली काकूनिया तलाई रिनोवेशन, बालूहेड़ा तलाई रिनोवेशन, पालाहेड़ा सेफ्टी वाल, पालाहेड़ा जल संरक्षण संरचना आदि कार्यों का लोकार्पण किया। ऊर्जा मंत्री ने गरडाना रिटेनिंग वॉल, तलाई रिनोवेशन के कार्य का भी लोकार्पण किया।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews