News
Back
शिक्षा मंत्री की सातलखेड़ी में मोहल्ला बैठक, पेयजल पाइपलाइन बदलने के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव भेजे
जयपुर, 15 जून । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा कोटा स्थित ग्राम पंचायत वार आयोजित की जा रही मोहल्ला बैठकों के क्रम में रविवार को सातलखेड़ी ग्राम पंचायत में विभिन्न बैठकें आयोजित की गई। पहली बैठक श्री रामदेव जी मंदिर, सातलखेड़ी गांव में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने मंत्री दिलावर को बताया कि पांच दिन में एक बार पानी आ रहा है। इस पर शिक्षा मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि पुरानी पाईप लाईन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से है पानी की सप्लाई में समस्या हो रही है। शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि एक करोड़ रुपए के प्रस्ताव विभाग द्वारा भेज दिए हैं। शीघ प्रस्ताव स्वीकृत करवाकर पूरी पंचायत की पुरानी पाईप लाईन बदल कर नई पाईप लाईन डाली जाएगी। नाले की दीवार पक्की करने के निर्देश मोहल्ला बैठक में किसानों ने बताया कि खेतों से होकर निकलने वाले नाले की दीवार कई जगह पक्की नहीं होने से पानी बह जाता है। दीवार दोनों तरफ पक्की हो जाए पानी खेतों में सिंचाई के काम आ जाएगा। इस पर श्री दिलावर ने संबंधित कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि नाले की पूरी दीवारें पक्की करवाई जाए। ग्रामीणों की मांग पर सातलखेड़ी गांव में मुख्य सड़क पर दो स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए ताकि सड़क हादसों को रोक जा सके। वंदे गंगा जल अभियान के तहत साफ होगी तलाई शिक्षा मंत्री की दूसरी मोहल्ला बैठक माता जी कि चौपाल पर हुई। बैठक में ग्रामीणों ने सातल खेड़ी की तलाई में अतिक्रमण एवं शौचालय का गंदा पानी तलाई में डाले जाने की शिकायत की। मंत्री के पूछने पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि सीमा ज्ञान के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। श्री दिलावर ने बीडीओ को निर्देश दिए कि तलाई में जो नाले गिर रहे हैं,उन्हें बंद करते हुए और वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत पूरी तलाई की सफाई करवाई जाए। 5 लाख से बनेगा रामदेव नगर में नाला तीसरी मोहल्ला बैठक सातलखेड़ी के रामदेव नगर में आयोजित हुई। बरसात में मोहल्ले में पानी भरने की समस्या पर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत मद से 5 लाख की लागत से बड़ा नाला निर्माण कर बरसात के पानी के निकास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने तेजाजी मंदिर, हाट चौक में चौथी बैठक की। उपस्थित लोगों से मोहल्ले में प्रतिदिन साफ सफाई, झाड़ू लगाने और घर-घर से कचरा संग्रहण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी के पानी की बर्बादी रोकने और जल संरक्षण करने की अपील भी की। पांचवीं बैठक माताजी का चौक,यादव मौहल्ला, छठी बैठक काली माता मंदिर, नई बस्ती और सातवीं बैठक बाबा रामदेव मंदिर सातलखेड़ी पर हुई। शिक्षा मंत्री की 12 मोहल्ला बैठकें आयोजित हुई जिनमें शिक्षा मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews