News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने की वंदे गंगाजल जल संरक्षण जन अभियान गतिविधियों की समीक्षा, अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश, जल संरक्षण के लिए आमजन से भी की अपील

जयपुर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देशन में 5 जून से चलाए जा रहे वंदे जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री एवं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने डूंगरपुर जिले में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा अब तक वंदे गंगा जल संरक्षण जिले में हुई गतिविधियों की समीक्षा की। रविवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अब तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। मंत्री श्री खराड़ी ने अधिकारियों को आमजन तक जल के महत्व एवं संरक्षण का संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त गतिविधियों में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ आमजन भी जागरुक होकर आगे आकर जल संरक्षण में सहभागिता निभायें। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने क्षेत्र के विकास हेतु जागरूक होने हेतु प्रेरित करने की बात कही। मंत्री श्री खराड़ी में बैठक में विभागों के कार्यों की एवं योजनाओं की भी समीक्षा की तथा एवीवीएनएल विभाग को सोलर योजना से अधिक से अधिक गांवों को जोडने, पीएचईडी विभाग के द्वारा किए जा रहें कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, सड़कों के पेंच वर्क का कार्य पूर्ण करने, मानसून से पूर्व बीज वितरण करने आदि के भी निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत 5 जून से प्रतिदिन निर्धारित विभागवार गतिविधियों तथा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़ियां ने पीपीटी के माध्यम से आयोजित किए गये कार्यक्रमों यथा जागरूकता कार्यक्रमों प्रभात फेरी, रैलियां, कलश यात्रा, वृक्षों का पूजन, दीपदान, जल स्रोतों के संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्य यथा तालाबों के गहराईकरण, डिसिल्टिंग, आवक मार्गों को खोलने, जल संरचनाओं की साफ सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम द्वारा जल संरक्षण हेतु सिस्टम और छतों की साफ सफाई, गौशालाओं में साफ सफाई, सूखने गड्डों के माध्यम से व्यर्थ बहने वाले पानी से रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने, कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम, पीएचईडी, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जल ग्रहण एवं भूजल संरक्षण आदि अन्य समस्त विभागों के माध्यम से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews