News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

धर्मगुरु अचलानंद गिरी सैनाचार्य की कुएं, बावड़ियों, तालाबों को स्वच्छ रखने और पेड़ लगाने की अपील वंदे गंगा: जल संरक्षण जन अभियान से जुड़ बचाएं जल और जीवन —अचलानंद गिरी सैनाचार्य सरकार जो आज कर रही है वह भारत की संत परंपरा

जयपुर, 11 जून । राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगा: जल संरक्षण जन अभियान को लेकर जोधपुर के प्रख्यात धर्मगुरु अचलानंद गिरी सैनाचार्य ने सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए भावपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने गंगा और जल संरक्षण के लिए जो कुओं, बावड़ियों, तालाबों की सफाई, जल को बचाने और पौधे लगाने का जो कार्य आरंभ किया है, वह वास्तव में वही है जिसे हम संत परंपरा में युगों से करते आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में लोग खुद माटी खोदकर तालाब बनाते रहे हैं, उन्हें स्वच्छ रखते आए हैं, यह परंपरा अब सरकार द्वारा अभियान के रूप में अपनाई गई है, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने सभी से इस अभियान में तन-मन-धन से भाग लेंने का आग्रह किया। अचलानंद गिरी सैनाचार्य ने विशेष रूप से पचपदरा, बालोतरा और जोधपुर क्षेत्र में चल रही जल-संरक्षण गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जोधपुर में कई भामाशाह और संस्थाएं इस पुनीत कार्य में जुट चुकी हैं। उन्होंने धन्यवाद देते हुए सभी से निवेदन किया कि अपने क्षेत्र के पुराने कुएं, बावड़ियां, तालाब और टांके स्वच्छ रखें, उन्हें बचाएं। उन्होंने बताया कि यह केवल पर्यावरण या सरकार का नहीं, अपितु मानव जीवन की रक्षा का कार्य है। उन्होंने पौधे लगाने, प्रकृति के शुद्ध वातावरण के लिए प्रयास करने, जंगली जानवरों के लिए खेलियां बनाने और पौधारोपण को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल भौतिक ही नहीं अपितु आध्यात्मिक दायित्व भी है। धर्मगुरु ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी छोटे-बड़े तालाबों की सुरक्षा के प्रयास किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि इसमें अपनी आहुति दें, ताकि राजस्थान ही नहीं, पूरा देश हरियाली और खुशहाली की दिशा में बढ़ सके।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews