News
Back
पीएचईडी मंत्री ने उदयपुर में सम्भाग स्तरीय बैठक लेकर जल जीवन मिशन, समर कंटीजेंसी कार्य, बजट घोषणाओं और अन्य परियोजनाओं की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की
जयपुर, 11 जून। पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल ने बुधवार को उदयपुर में पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक कर जल जीवन मिशन, समर कंटीजेंसी कार्य, बजट घोषणाओं और अन्य परियोजनाओं की जिलेवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर नियमित पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने, अवैध कनेक्शन काटने, जेजेएम में तेजी लाने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। हैंडपंप और ट्यूबवेल निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश— श्री कन्हैयालाल ने स्वीकृत हैंडपंप और ट्यूबवेल निर्माण कार्यों को हर हाल में जून माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए। मंत्री ने निर्देश दिए कि विभागीय निर्माण कार्यों के लिए बीएसआर दर के अनुरूप निविदाएं आमंत्रित की जाएं, और पुरानी आरसी पर कार्य नहीं करवाएं जाएं। ऐसे संवेदकों को भी मौका मिले जो प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बेहतर काम कर सकते हैं ताकि सरकारी खजाने पर बोझ कम हो और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। अमृत 2.0 और जल जीवन मिशन की समीक्षा— श्री कन्हैयालाल ने अमृत 2.0 योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे महत्वपूर्ण परियोजना बताया और कार्यों की तकनीकी स्वीकृति की जानकारी ली। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल की उपलब्धता आमजन की बुनियादी जरूरत है और अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों से नियमित संवाद आवश्यक है ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी निर्माण कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें और हर माह कम से कम 5 प्रोजेक्ट्स का औचक निरीक्षण अवश्य करें। सहभागिता से हो कार्य, आमजन रहे संतुष्ट— उन्होंने अधिकारियों को संवेदकों और स्थानीय आमजन से संवाद करने, उनकी समस्याओं को समझने और समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर सहभागिता से कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित टंकी में पानी न आए, नल कनेक्शन नहीं दिए जाएं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि लापरवाह संवेदकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, वहीं बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन दें। बजट की कोई कमी नहीं है और ओटीएमपी का अधिकांश भुगतान इसी माह में कर दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता परियोजना उदयपुर, श्री राकेश लुहाड़िया, एसीई उदयपुर, श्री शैतान सिंह, प्रोजेक्ट एसीई, श्री मनोहर सिंह, बांसवाड़ा एसई श्री निरिल कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews