News
Back
श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत बालिका समर कैम्प का शुभारम्भ - विकसित भारत की संकल्पना में खेल व खिलाडियों को आगे बढाना अहम घटक
जयपुर 11 जून। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने बुधवार को अलवर के चकानी स्थित एलआईटी कॉलेज में अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आयोजित समर कैम्प के बालिकाओं के द्वितीय चरण समर कैम्प प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। श्री यादव ने समर कैम्प शुभारम्भ के अवसर पर पधारकर खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का आभार जताते हुए कहा कि श्रीमती ईरानी महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है। इनके प्रेरणादायी उद्बोधन से बेटियां निःसंदेह प्रेरित होंगी। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जिले में खेल संस्कृति विकसित करना तथा खिलाडियों को उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल उत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को देश के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों से इस समर कैम्प में प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। साथ ही खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवांवित कराने वाले खिलाडियों को भी यहां आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 जून को विश्व विख्यात एथलीट श्रीमती अंजू बॉबी जॉर्ज भी यहां आकर खिलाडियों को खेल टिप्स देने के साथ मॉटिवेट भी करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाली खिलाडियों का माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें खेल व युवा मामलात मंत्रालय की विभिन्न गतिविधियों से जोडा जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडियों को खेल पर बनी उत्कृष्ट फिल्में भी दिखाई जाएगी तथा प्रकृति से जोडने के लिए नेचर वॉक भी करवाई जाएगी। उन्होंने खिलाडियों को आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए कहा कि आलस्य व गलत इच्छाओं का परित्याग करने के साथ इगो से मुक्त होंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आगे बढने से नहीं रोक सकती। उन्होंने खिलाडियों का आह्वान किया कि इस कैम्प से जाने के उपरान्त अपने जीवन में कम से कम एक अच्छी आदत आत्मसात करें। श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की खेल व खिलाडियों को बढावा देने की भावना को धरातल पर साकार करने के लिए दूरदराज के ग्रामीण अंचल के खिलाडियों को सांसद खेल उत्सव जैसे आयोजन में मौका देने का काम केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि खेल जैसे प्रतियोगी आयोजन को उत्सव का रूप दिया जो कि समाज को जोडने व महिला उत्थान का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के माध्यम से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को न केवल खेलने का मौका दिया गया बल्कि देश के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का भी अवसर दिया जा रहा है। साथ ही इन खेलों में विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं के साथ दिव्यांग खिलाडियों को भी मौका दिया गया, यह हर वर्ग को मौका देने का श्रेष्ठ उदाहरण है। प्रशिक्षण में खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए देश-दुनिया में नाम करने वाले प्रसिद्ध खिलाडी भी यहां आकर खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन खेलों में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन का आयोजन कराया जा रहा है यह भी सराहनीय कदम है। खिलाडियों से किया संवाद- अलवर सांसद खेल उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बालिका समर कैम्प में प्रशिक्षण लेने वाली 300 खिलाडियों से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने संवाद कर खेलों के दौरान रहे उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने सानवी के सवाल के जवाब पर कहा कि मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अन्य लोगों को आगे बढने में मदद करनी चाहिए। वहीं कोमल सैनी के सवाल के जवाब पर कहा कि पूर्ण मनोयोग से प्रयास करने पर सफलता निश्चित है। इन दोनों खिलाडियों ने कहा कि अलवर जैसी जगह पर हम ग्रामीण क्षेत्र की लडकियों को अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने मौका दिया है इसके लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती ईरानी ने खिलाडियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण लेने हेतु प्रोत्साहित कर बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि अनुशासन और निरन्तर मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल व पढाई का तालमेल बनाएं। अलवर निवासी पूर्व क्रिकेट खिलाडी श्री गगनदीप ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया के नारे को धरातल पर उतारने के लिए श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने जिले के खिलाडियों के लिए इस आयोजन को बेहतरीन प्लेटफार्म बताया। वी शक्ति ट्रस्ट की फाउन्डर श्रीमती प्रज्ञा यादव ने वी शक्ति ट्रस्ट के द्वारा जिले में खेलों के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। मंच संचालन श्रीमती प्रतिभा पुनिया ने किया। इस दौरान जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता व श्री महासिंह चौधरी, श्री रामहेत यादव, श्री बनवारी लाल सिंघल, श्री संजय नरूका, श्री बन्नाराम मीणा, श्री इन्द्र यादव, श्री मोहित यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में खिलाडी मौजूद रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews