News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

भूतपूर्व सैनिकों का सिविल डिफेंस पोर्टल पर होगा पंजीकरण

जयपुर, 11 जून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जयदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों का सिविल डिफेंस पोर्टल पर पंजीकरण होगा। उन्होंने बताया कि महानिदेशक अग्निशमन सेवा, नागरिक रक्षा और गृह रक्षक एमएचए नई दिल्ली के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल www.civildefencewarroirs.gov.in और मोबाईल एप "CD warriors' तैयार किया है,जिस पर इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं । कर्नल जयदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण होने के पश्चात सम्बंधित विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार भूतपूर्व सैनिकों को स्वयं सेवक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews