News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में जोधपुर में अभतपूर्व प्रगति 806 जल संरचनाओं के लोकार्पण के साथ जिले ने रचा नया कीर्तिमान

जयपुर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील सरकार के निर्देशन में सम्पूर्ण राजस्थान में 5 से 20 जून तक वंदे गंगा: जल संरक्षण जन अभियान जनभागीदारी से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण, साफ-सफाई, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण, श्रमदान, वृक्षारोपण की पूर्व तैयारी, एवं आमजन की सहभागिता से जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाना है। जोधपुर जिले में इस अभियान का शुभारंभ 5 जून को अमृत सरोवर बनाड़ में जिले के प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर और प्रभारी सचिव श्री दिनेश कुमार की उपस्थिति में हुआ। अभियान के तहत अब तक जोधपुर जिले में कुल 2912 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इिस दृष्टि से राज्य में जोधपुर पहले स्थान पर है। इन कार्यक्रमों में जल पूजन, ग्राम सभाएं, लोकापर्ण, श्रमदान, प्रचार-प्रसार जैसी विविध गतिविधियाँ शामिल रहीं, जिसमें अब तक 168962 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रथम चरण में 17.58 करोड़ रुपये की लागत के 806 कार्यों का हुआ लोकार्पण- मंगलवार को जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में परियोजनाओं का लोकार्पण, श्रमदान व जन संवाद आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के अंतर्गत प्रथम चरण में 806 कार्यों का लोकार्पण हुआ, जिनकी कुल लागत 17.58 करोड़ रुपये रही। जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर दिया जनभागीदारी का संदेश- बिलाड़ा के खेजड़ला ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अर्जुनलाल गर्ग और प्रधान श्रीमती प्रगति कुमारी ने जनसमूह को संबोधित किया और स्थानीय तालाब पर श्रमदान कर जनभागीदारी का संदेश दिया। इस जल जन अभियान ने जोधपुर को एक प्रेरक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है, जहाँ प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाएं व आमजन एकसाथ मिलकर जल संरक्षण को जनांदोलन बना रहे हैं।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews