News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वन राज्यमंत्री ने समर कैम्प में खिलाडियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किया प्रोत्साहित

जयपुर 10 जून। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिले के एलआईटी कॉलेज परिसर में आयोजित किए जा रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के समर कैम्प का निरीक्षण कर खिलाडियों को पूर्ण मनोयाग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। श्री शर्मा ने अलवर सांसद खेल उत्सव एवं अलवर टाईगर मैराथन के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारकर बेहतर खेल मंच प्रदान करने एवं समर कैम्प के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाडियों को देश के प्रतिष्ठित कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिलाए जाने हेतु केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भी भूपेन्द्र यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अलवर के खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए आगामी 8 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलवर टाईगर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के धावक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के जरूरतमंद व संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रहने वाले बालक-बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के बारे में उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए वी-शक्ति ट्रस्ट एवं सांसद निधि के माध्यम से ई-पुस्तकालय विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश में महिलाओं को स्वरोजगार से जोडकर उनका प्रतिनिधित्व बढाया जाए। वी-शक्ति ट्रस्ट इसी सपने को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु सकारात्मक प्रयास कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों से कहा कि पूर्ण मनोयाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करें व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान वी शक्ति ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा यादव , प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडी मौजूद रहे। शपथग्रहण समारोह में की शिरकत- वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर मार्बल डीलर एसोसिएशन (रजि.) के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर नव गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि अलवर शहर को राजस्थान के मानचित्र पर साफ-सुथरा व स्वच्छ शहर बनाने हेतु सामूहिक भागीदारी के साथ निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष व राज्य सरकार के डेढ वर्ष के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जो नजीर बने हैं। उन्होंने कहा कि अलवर जिले को राज्य सरकार के पहले बजट में 20 बडी योजनाओं एवं दूसरे बजट में 22 बडी योजनाओं की सौगात दी गई जिनमें आवश्यकतानुरूप भूमि आवंटन, टेंडर, डीपीआर की प्रक्रिया सम्पन्न की जा रही है , शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु पेयजल संचय अवसंरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews