News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कबीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं— भाईचारे का उपदेश देती है कबीर वाणी – श्री देवनानी

जयपुर, 10 जून। राजस्थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कबीर जयन्‍ती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। श्री देवनानी ने कहा है कि कबीर वाणी जात-पात, अंधविश्‍वास को स्‍वीकार नहीं करती। कबीर की साखियां हमारे जीवन की आंखें हैं। साखी अज्ञानता के अंधकार को दूर करके उसे प्रकाश में बदल देती है। कबीर क्रांतिकारी व महान समाज सुधारक थे। अपना जीवन निर्गुण भक्ति‍ में व्‍यतीत करते हुए उन्‍होंने समाज में फैले जात-पात, अंधविश्‍वास और पाखण्‍ड का विरोध किया।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews