News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जन भागीदारी आंदोलन का रूप ले रहा वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान - जल संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी मुहिम, जयपुर जिलेभर में हो रहे विभिन्न आयोजन - जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने मुंडोता में किया फॉर्म पौंड का शुभारंभ

जयपुर, 09 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिले में संचालित वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान को अभूतपूर्व जन सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान के तहत सोमवार को रामपुरा डाबड़ी उपखंड के ग्राम मुंडोता में जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपड़ा एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित फार्म पौंड का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रीमती रमा चौपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान जन-जन की भागीदारी से प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक एवं भागीरथी फैसला साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने पौधारोपण भी किया। अभियान के तहत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने सांभरलेक में फलवाटिका का शुभारंभ किया एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज शॉफ्ट का पूजन किया। वहीं, माधोराजपुरा में भी उपखंड अधिकारी श्री राजेश कुमार मीणा की मौजूदगी में ग्राउंड वाटर रिचार्ज शॉफ्ट का शिलान्यास किया गया। आमेर के घटवाड़ा में उपखंड अधिकारी श्री बजरंग लाल स्वामी की अध्यक्षता में वंदे गंगा रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। मंगलवार को वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान के तहत जोबनेर के ग्राम कालक में, चाकसू के बाडोदिया, माधोराजपुरा के झाडला, चौमूं के कुशलपुरा, शाहपुरा के मामतोरी, सांभरलेक के हवसपुरा, जमवारामगढ़ के राहोरी, किशनगढ़ रेनवाल के मंढ़ाभीम सिंह, दूदू के पडासोली, मौजमाबाद के झरना, फागी के मैंदवास, रामपुरा डाबड़ी के महेशवास कलां एवं सांगानेर के देवलिया ग्राम में वंदे गंगा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन भी बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे। वंदे गंगा रात्रि चौपाल में आम जन को जल संरक्षण की विभिन्न विधियों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही आमजन को जल सरंक्षण के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews