News
Back
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत प्रभात फेरी एवं जागरुकता रैली का हुआ आयोजन
जयपुर, 08 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत रविवार को जयपुर के सांगानेर तहसील की भापुरा की बावड़ी से प्रभात फेरी एवं जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी तादाद में जन प्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान, पौधारोपण तथा पक्षियों के लिए परिंडा वितरण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में ग्रामीण जनभागीदारी एवं जनजागरूकता सुनिश्चित करते हुए श्रमदान का कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रजापत, सहायक अभियंता श्री हरीश वर्मा (नरेगा), श्री मुकेश देवेन्दा (वाटरशेड) सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पंचायत समिति के गणमान्य व्यक्ति एवं कई ग्रामीणों ने भाग लिया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews